उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: डीएम ने दिए निर्देश, मास्क नहीं लगाने पर वसूला जाएगा जुर्माना - चेहरा ढकना अनिवार्य

अलीगढ़ में जिलाधिकारी ने सार्वजनिक स्थलों पर चेहरा ढकना अनिवार्य कर दिया है. डीएम ने निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए पाया गया तो जुर्माना वसूला जाएगा.

अलीगढ़ जिलाधिकारी
etv bharat

By

Published : May 23, 2020, 11:37 PM IST

अलीगढ़:कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. डीएम ने निर्देश दिए कि व्यक्ति अपनी सुविधानुसार मास्क, गमछा, रूमाल, दुपट्टा, स्कार्फ आदि का प्रयोग कर सकता है. बिना मास्क के पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा.

डीएम ने एसएसपी के साथ की बैठक
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मजिस्ट्रेट चन्द्र भूषण सिंह ने एसएसपी व सीडीओ के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थलों पर सभी व्यक्तियों को मास्क लगाना अनिवार्य है. सभी पुलिस अधिकारी इस नियम का कड़ाई से पालन कराएं.

100 रुपये वसूला जाएगा जुर्माना
एसएसपी मुनिराज जी. ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिना मास्क लगाए व्यक्तियों पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाए. हर व्यक्ति से जुर्माना के तौर पर 100 रुपये वसूला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details