उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अल्ट्रासाउंड सेंटर की आड़ में चल रहे भ्रूण जांच केंद्र का PCPNDT टीम ने किया भंडाफोड़, आरोपी संचालक गिरफ्तार - Aligarh latest news

हरियाणा पीसीपीएनडीटी टीम ने अलीगढ़ जिले में भ्रूण लिंग परीक्षण केंद्र पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर के मालिक को गिरफ्तार किया है. मामले में आग की जांच की जा रही है.

etv bharat
भ्रूण लिंग परीक्षण केंद्र

By

Published : Apr 24, 2023, 6:57 PM IST

भ्रूण जांच केंद्र पर की छापेमारी

अलीगढ़ः इगलास थाना क्षेत्र में हरियाणा पीसीपीएनडीटी टीम ने सोमवार को योजनाबद्ध तरीके से भ्रूण लिंग परीक्षण केंद्र पर छापेमारी की. सबसे पहले टीम ने एक गर्भवती महिला को केंद्र पर भेजा और वहां महिला का अल्ट्रासाउंड सेंटर के डॉक्टर के साथ 30 हजार रुपये में भ्रूण लिंग परीक्षण करने का सौदा तय हुआ. महिला ने रुपये जमा कर दिए और जैसे ही डॉक्टर ने जांच शुरू की तत्काल हरियाणा की टीम ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को मौके से दबोच लिया. साथ ही अलीगढ़ स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही अलीगढ़ पीसीपीएनडीटी प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए.

अलीगढ़ में पीसीपीएनडीटी प्रभारी डॉक्टर रोहित गोयल ने बताया कि 'हरियाणा के पीसीपीएनडीटी के प्रभारी डॉ. मानसिंह के द्वारा इस तरह की छापेमारी की गई है. उनका मेरे पास 11:30 बजे फोन आया कि इगलास में अल्ट्रासाउंड सेंटर में डॉक्टर को भ्रूण लिंग जांच परीक्षण करते हुए पकड़ा गया है, जिसका मालिक डॉक्टर ललित उपाध्याय है. इसमें पहले सारा सामान सील होगा. मशीन सील होगी और सारा सामान जब्त होगा. उसके बाद संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. अलीगढ़ की टीम भी कार्रवाई करती है, लेकिन मैंने पहले भी कहा बाहर की टीम के लिए आसान होता है किसी टीम को भेजना. वह बाहर विभाग की टीम के लोगों को नहीं जानते'.

हरियाणा से आए पीसीपीएनडीटी टीम के प्रभारी डॉक्टर मानसिंह ने बताया कि 'आज एक सूचना मिली थी हरियाणा टीम को कि यहां पर एक इगलास थाना क्षेत्र में लगातार गर्भ में लड़का और लड़की की जांच की जा रही है, उसके तहत एक ऑपरेशन किया गया था. यह सब सफल रहा और यह सौदा 30 हजार रुपये में तय हुआ था. अभी पूरी जांच तैयारी चल रही है. उसमें 10 हजार रुपये रिकवरी हो चुके हैं. 20 हजार रुपये और बकाया हैं. वह इन्वेस्टिगेशन का पार्ट है, उसके बाद वह भी वसूले जाएंगे. यह गर्भ में लड़का लड़की बताने का कार्य करते थे और यह बता भी दिया है'.

उन्होंने बताया कि 'पीएम मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का भी पूरी तरह से पालन नही किया जा रहा. हम जानते हैं कि अलग-अलग जगह से लोग इनके पास यहां पर आते हैं. हमारी दो डिस्ट्रिक्ट ने आज फरीदाबाद और गुड़गांव की टीम ने यहां पर छापा मारा और उसको पूरी तरह से पुष्टि की गई'.

पढ़ेंः जेल से बाहर आई महिला और बन गई 'डॉक्टर', गांव में चलाने लगी भ्रूण लिंग परीक्षण का रैकेट, चार गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details