अलीगढ़ः इगलास थाना क्षेत्र में हरियाणा पीसीपीएनडीटी टीम ने सोमवार को योजनाबद्ध तरीके से भ्रूण लिंग परीक्षण केंद्र पर छापेमारी की. सबसे पहले टीम ने एक गर्भवती महिला को केंद्र पर भेजा और वहां महिला का अल्ट्रासाउंड सेंटर के डॉक्टर के साथ 30 हजार रुपये में भ्रूण लिंग परीक्षण करने का सौदा तय हुआ. महिला ने रुपये जमा कर दिए और जैसे ही डॉक्टर ने जांच शुरू की तत्काल हरियाणा की टीम ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को मौके से दबोच लिया. साथ ही अलीगढ़ स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही अलीगढ़ पीसीपीएनडीटी प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए.
अलीगढ़ में पीसीपीएनडीटी प्रभारी डॉक्टर रोहित गोयल ने बताया कि 'हरियाणा के पीसीपीएनडीटी के प्रभारी डॉ. मानसिंह के द्वारा इस तरह की छापेमारी की गई है. उनका मेरे पास 11:30 बजे फोन आया कि इगलास में अल्ट्रासाउंड सेंटर में डॉक्टर को भ्रूण लिंग जांच परीक्षण करते हुए पकड़ा गया है, जिसका मालिक डॉक्टर ललित उपाध्याय है. इसमें पहले सारा सामान सील होगा. मशीन सील होगी और सारा सामान जब्त होगा. उसके बाद संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. अलीगढ़ की टीम भी कार्रवाई करती है, लेकिन मैंने पहले भी कहा बाहर की टीम के लिए आसान होता है किसी टीम को भेजना. वह बाहर विभाग की टीम के लोगों को नहीं जानते'.