अलीगढ़ : केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है. जिले में करीब 39 अस्पतालों में मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है. इसके बावजूद भी घर-घर जाकर काम करने वाली गंगा को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.
क्यों नहीं मिल रहा लाभ?
- 25 सितंबर 2018 से लागू हुई इस योजना का लाभ अब तक सिर्फ 2 हजार 350 लोगों को ही मिल सका है.
- टाइफाइड से पीड़ित महिला गंगा के पास गोल्डन कार्ड है, इसके बाद भी उसे इलाज नहीं मिल रहा है.
- इस योजना में शामिल रूसा अस्पताल और जीवन ज्योति अस्पताल ने उसका इलाज करने से मना कर दिया.
- इस योजना के तहत 1350 बीमारियों का इलाज होना तय है.
- कुछ दिन पहले भी भाजपा नेता निर्भय सिंह के अस्पताल में मुफ्त इलाज के नाम पर घोटाले का मामला सामने आया था.
- चंदौस इलाके में आरकेएमएस अस्पताल में सामान्य मरीजों को गंभीर बताकर इलाज किया गया था.