उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आयुष्मान योजना : गोल्डन कार्ड होने पर भी अस्पताल ने किया इलाज से इनकार - अलीगढ़ न्यूज

अलीगढ़ में पिछले दस दिनों से इलाज के लिए अस्पताल के चक्कर काट रही गंगा को टायफॉयड है. उसके पास आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड भी है. इसके बाद भी अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला का इलाज नहीं किया. मामले में स्वास्थ्य विभाग आवश्यक कार्रवाई करने की तैयारी में है.

आयुष्मान योजना के तहत नहीं मिल रहा इलाज

By

Published : May 1, 2019, 12:58 PM IST

अलीगढ़ : केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है. जिले में करीब 39 अस्पतालों में मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है. इसके बावजूद भी घर-घर जाकर काम करने वाली गंगा को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.

आयुष्मान योजना के तहत नहीं मिल रहा इलाज

क्यों नहीं मिल रहा लाभ?

  • 25 सितंबर 2018 से लागू हुई इस योजना का लाभ अब तक सिर्फ 2 हजार 350 लोगों को ही मिल सका है.
  • टाइफाइड से पीड़ित महिला गंगा के पास गोल्डन कार्ड है, इसके बाद भी उसे इलाज नहीं मिल रहा है.
  • इस योजना में शामिल रूसा अस्पताल और जीवन ज्योति अस्पताल ने उसका इलाज करने से मना कर दिया.
  • इस योजना के तहत 1350 बीमारियों का इलाज होना तय है.
  • कुछ दिन पहले भी भाजपा नेता निर्भय सिंह के अस्पताल में मुफ्त इलाज के नाम पर घोटाले का मामला सामने आया था.
  • चंदौस इलाके में आरकेएमएस अस्पताल में सामान्य मरीजों को गंभीर बताकर इलाज किया गया था.

क्या कहते हैं अधिकारी-

इलाज के लिए मना नहीं किया, बल्कि अस्पताल में इलाज संभव नहीं होगा. इसलिए मना किया होगा. गंगा देवी को रेफर किया जा सकता है, लेकिन अस्पताल ने ऐसा नहीं किया.
- डॉ. पीके शर्मा, कार्यवाहक सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details