अलीगढ़ : अलीगढ़ में एक डॉक्टर की लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी. जीटी रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया. रविवार देर रात तक लोग जीटी रोड पर जमे रहे. वहीं, मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई. पुलिस प्रशासन के अफसर परिजनों को समझाने में जुटे रहे. यह घटना थाना बन्ना देवी के जीटी रोड स्थित एक अस्पताल का है.
थाना लोधा इलाके के ककोला के रहने वाले भूरा (45 साल) के गाल ब्लेडर में पथरी थी. इसके चलते तीन दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. शनिवार को भूरा के गाल ब्लेडर में पथरी का आपरेशन किया गया. एनेस्थीसिया (anesthesia) की डोज ज्यादा देने से मरीज को होश नहीं आया. उसकी हालत गंभीर होने पर अस्पताल के डाक्टरों ने उसे नोए़डा के लिए रेफर कर दिया.
अलीगढ़ में शव रख जीटी रोड पर लगाया जाम. ये भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी बवाल में दो की मौत, गोरखपुर में सीएम का सभी कार्यक्रम रद्द, लखनऊ लौटे योगी
बेहोशी की हालत में परिजन मरीज भूरा को नोएडा ले जाने लगे. रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए. जब इसकी खबर गांव पहुंची तो गांव वाले ट्रैक्टरों में लोगों को लेकर अस्पताल पहुंच गए और हंगामा करने लगे. आक्रोशित लोगों ने भूरा का शव जीटी रोड पर रखकर जाम लगा दिया. करीब 250 लोगों ने जीटी रोड का ट्रैफिक बाधित कर दिया. इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, पुलिस व प्रशासन के लोग परिजनों को मनाने में जुटे हैं.
मृतक के पिता कालीचरन ने बताया कि पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए एक निजी अस्पातल में भर्ती कराया था. एनेस्थीसिया की डोज ज्यादा देने से होश नहीं आया. आज उसकी मौत हो गई. परिजनों ने आरोपी डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. वहीं, अस्पताल के डाक्टर फरार है. परिजनों ने शव को रोड पर रख कर जाम लगा दिया है.