उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ः बेटी की चाल-चलन से नाराज मां-बाप ने कर दी हत्या, गिरफ्तार - अलीगढ़ समाचार

यूपी के अलीगढ़ में बीते 3 दिसंबर को पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया था. मंगलवार को पुलिस ने इस हत्या का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
बेटी की हत्या के आरोप में पुलिस ने मां-बाप को किया गिरफ्तार.

By

Published : Dec 10, 2019, 10:17 PM IST

अलीगढ़: 3 दिसंबर को हुई 16 वर्षीय युवती की हत्या का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि लड़की के अवैध संबंधों के चलते मां-बाप और ताऊ ने मिलकर युवती की हत्या कर दी. परिजनों ने हत्या कर गांव के पास अमरूद के बाग में फेंक दिया था. पुलिस ने हत्या के आरोप में मां-बाप सहित ताऊ को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते एएसपी.
  • 3 दिसंबर को थाना अतरौली पुलिस को एक युवती का शव अमरूद के बाग में मिला था.
  • पुलिस ने जांच करते हुए युवती के मां-बाप और ताऊ को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
  • कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी मां-बाप ने अपना जुर्म काबूल कर लिया.
  • पुलिस के अनुसार, युवती का पड़ोस के कई युवकों से अवैध संबंध थे.
  • मां-बाप के मना करने पर युवती गलत हरकतों से बाज नहीं आती थी.
  • पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.

3 दिसंबरको सूचना मिली थी कि 16 साल की एक लड़की लापता है. उसके मां-बाप ने हमें सूचना दी थी. जिस पर हमने तुरंत ही गांव जाकर उस लड़की की खोजबीन में लग गए थे. अगले दिन सुबह सात बजे गांव के पास ही अमरूद के बाग में युवती का शव मिला. मां-बाप से पूछताछ की तो पता चला इन्हीं लोगों ने 3 तारीख को ही मार दिया था. हत्या का मोटिव यह था कि लड़की का आम जनमानस में चरित्र सही नहीं था. उसकी वजह से घरवालों के पास बहुत शिकायतें आती थीं .

अतुल शर्मा, एएसपी, ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details