उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में ड्यूटी कटवाना होगा मुश्किल, कम पड़ने पर दूसरे जिलों से बुलाये जायेंगे कर्मी - अलीगढ़ का समाचार

अलीगढ़ में पंचायत चुनाव में इस बार चारों पदों के लिए एक ही दिन चुनाव होगा. इसके मुताबिक व्यवस्था की जा रही है. एक बूथ पर 800 वोटरों की व्यवस्था रखी गयी है. इसके मुताबिक मतदाता लिस्ट का आखिरी प्रकाशन भी कर दिया गया है.

पंचायत चुनाव में ड्यूटी कटवाना होगा मुश्किल, कम पड़ने पर दूसरे जिलों से बुलाये जायेंगे कर्मी
पंचायत चुनाव में ड्यूटी कटवाना होगा मुश्किल, कम पड़ने पर दूसरे जिलों से बुलाये जायेंगे कर्मी

By

Published : Feb 25, 2021, 6:44 PM IST

अलीगढ़ः पंचायत चुनाव में इस बार चारों पदों के लिए एक ही दिन चुनाव होगा. इसके मुताबिक व्यवस्था की जा रही है. एक बूथ पर 8 सौ वोटरों की व्यवस्थी की गयी है. इसके मुताबिक मतदाता लिस्ट का आखिरी प्रकाशन भी कर दिया गया है. अलीगढ़ में ग्राम पंचायतों की संख्या 867 है. 47 जिला पंचायत के वार्ड हैं, और 1,126 बीडीसी वार्ड हैं. इसके साथ ही 10,973 ग्राम पंचायत के वार्डों की संख्या है. जिले में करीब 18 लाख मतदाता हैं. आखिरी मतदाता लिस्ट फाइनल हो चुकी है. वहीं पंचायत चुनाव में सरकारी कर्मियों का डेटा बेस तैयार किया जा रहा है.

पंचायत चुनाव में ड्यूटी कटवाना होगा मुश्किल

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि 4 पदों के मतपत्रों को छपवा दिया गया है. वहीं नॉमिनेशन फॉर्म भी छप चुके हैं. उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वहीं पंचायत चुनाव में 19,500 कर्मचारियों का डेटा बेस तैयार किया गया है. जो 304 सरकारी विभागों के हैं. वहीं 15 हजार कर्मचारियों का डाटा फीड कर लिया गया है. इस चुनाव को कराने में करीब 17,298 कर्मचारिओं की आवश्यकता होगी. अभी करीब 2,298 कर्मियों की कमी है. ऐसे में इतने कर्मियों का नाम फीड करने में पसीने छूट रहे हैं. वहीं अब चुनाव से ड्यूटी कटवाना भी मुश्किल होगा. इमरजेंसी की स्थिति में ही किसी कर्मचारी की ड्यूटी कटेगी.

कर्मियों की संख्या कम होने पर दूसरे जिलों से बुलाया जायेगा

जिले में कुल 12 ब्लॉक हैं और इन ब्लॉकों में अलग-अलग पंचायत चुनाव होते थे. ऐसे में ब्लॉक और कर्मचारियों की ड्यूटी लगती थी. अबतक इसी आधार पर तैयारी चल रही थी. प्रशासन की ओर से करीब 15 हजार कर्मचारियों का डाटा एकत्रित हुआ है. लेकिन अब पहली बार राज्य निर्वाचन आयोग ने एक साथ जिले में चुनाव कराने का फैसला लिया है. ऐसे में अतिरिक्त कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी. सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि दूसरे जिले से भी कर्मचारियों को बुलाया जा सकता है. इसमें पीठासीन अधिकारी के साथ तीन मतदान अधिकारी की ड्यूटी लगेगी. कौशल कुमार बताते हैं कि पर्याप्त मात्रा में संख्या उपलब्ध है. लेकिन अगर कम पड़ेगी, तो दूसरे जिलों से कर्मियों को लिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details