अलीगढ़ : अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के 48वीं बटालियन पीएसी में तैनात सिपाही का शव गुरुवार को कैंपस के अंदर पेड़ से लटका मिला. इस सूचना से कैंपस में हड़कंप मच गया. मौके पर इलाका पुलिस समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए. शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें :JN मेडिकल कॉलेज: मारपीट के विरोध में हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टर
एटा का रहने वाला था मृतक सिपाही
जानकारी के अनुसार करीब 25 वर्षीय भूपेंद्र सिंह जनपद एटा के जलेसर का निवासी था. वह अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के 48वीं बटालियन पीएसी में सिपाही के पद पर तैनात था. भूपेंद्र का शव बृहस्पतिवार को पेड़ से लटका मिला. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. साथ ही परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई.
मृतक के परिजनों ने कहा कि समझ नहीं आ रहा कि उसने आत्महत्या क्यों की. वहीं, पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी अनिल समानिया ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.