अलीगढ़ः जिले के सराय कावा क्षेत्र में स्थित एक शीरा केमिकल (molasses chemical) के गोदाम में शनिवार को मालिक और एक मजदूर की टैंक में गिरकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों मृतकों को गोदाम से बाहर निकाला. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें, कि शीरा केमिकल(molasses chemical) बनाने के गोदाम में मालिक कंछीलाल शीरा से भरे टैंक में गिर गए. चीख पुकार सुनकर जब उनको बचाने के लिए उनका मजदूर पहुंचा, तो वह भी उस टैंक में गिर गया. दोनों को आनन- फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.