उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल में कलावा व तिलक पर पाबंदी से हिंदूवादी नेताओं में आक्रोश, प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग - अलीगढ़ की खबरें

स्कूल में कलावा व तिलक पर पाबंदी से हिंदूवादी नेताओं में आक्रोश है. हिंदूवादी नेताओं ने पुलिस से प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jul 15, 2023, 10:25 PM IST

अलीगढ़ः जिले के एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए कलावा पहनकर और तिलक लगाकर आने पर रोक लगाई गई है. इसे लेकर हिंदूवादी नेताओं ने कड़ा विरोध जताया है. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाने पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और जय श्रीराम के नारे लगाए. स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गई है.

बता दें कि पूरा मामला शहर के बन्नादेवी थाना इलाके में स्थित एक नामचीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल है. यहां स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को हाथ में कलावा पहनकर व तिलक लगाकर आने की पाबंदी है. इसकी जानकारी शनिवार को कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को लगी तो वे थाने में तहरीर दर्ज कराने पहुंच गए. उन्होंने थाना परिसर में जमकर प्रदर्शन कर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराने की मांग की.

इस दौरान टीम शिवाजी संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई लिखित शिकायत में कहा है कि 14 जुलाई को स्कूल में प्रार्थना के दौरान स्कूल मैनेजमेंट के द्वारा एक हिंदू संस्कृति विरोधी तुगलकी फरमान जारी किया गया. इसमें कोई भी छात्र स्कूल में न तिलक लगाकर आएगा और न ही कलावा पहनकर. संगठन इस जेहादी मानसिकता का विरोध करता है.

इस दौरान बीजेपी से मंडल मंत्री विशाल गुप्ता का कहना है कि जिहादी मानसिकता को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया है, जो हिंदू संस्कृति के विरोध में अभियान चलाया जा रहा है लगातार, कहीं न कहीं कोई न कोई त्रुटि पाई जाती है. आज इसके विरोध में ज्ञापन दिया गया है. प्रशासन से आश्वासन मिला है 3 दिन में उचित कार्यवाही होगी. अगर 3 दिन के भीतर कार्यवाई नहीं होती है तो धरना प्रदर्शन करेंगे. उन्होने स्कूल प्रबंधन से माफी मांगने या फिर इस्तीफा देने की मांग की है.

ये भी पढे़ंः टमाटर की अब तस्करी भी शुरू, नेपाल से लाकर गोरखपुर की मंडियो में बेचा जा रहा

ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद के गुर्गे आबिद प्रधान के साले ने युवक को मारी गोली, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details