अलीगढ़ः जिले के एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए कलावा पहनकर और तिलक लगाकर आने पर रोक लगाई गई है. इसे लेकर हिंदूवादी नेताओं ने कड़ा विरोध जताया है. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाने पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और जय श्रीराम के नारे लगाए. स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गई है.
बता दें कि पूरा मामला शहर के बन्नादेवी थाना इलाके में स्थित एक नामचीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल है. यहां स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को हाथ में कलावा पहनकर व तिलक लगाकर आने की पाबंदी है. इसकी जानकारी शनिवार को कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को लगी तो वे थाने में तहरीर दर्ज कराने पहुंच गए. उन्होंने थाना परिसर में जमकर प्रदर्शन कर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराने की मांग की.
इस दौरान टीम शिवाजी संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई लिखित शिकायत में कहा है कि 14 जुलाई को स्कूल में प्रार्थना के दौरान स्कूल मैनेजमेंट के द्वारा एक हिंदू संस्कृति विरोधी तुगलकी फरमान जारी किया गया. इसमें कोई भी छात्र स्कूल में न तिलक लगाकर आएगा और न ही कलावा पहनकर. संगठन इस जेहादी मानसिकता का विरोध करता है.