अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैम्पस (Aligarh Muslim University Campus) में स्थित जाकिर हुसैन इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक थर्ड और फोर्थ ईयर के छात्रों ने जबरन दिए जा रहे ऑप्शनल विषय के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय मार्ग पर जाम लगाया. छात्रों ने कॉलेज प्रिंसिपल पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऑप्शनल सब्जेक्ट हम अपनी इच्छा से लेना चाहते हैं. प्रिंसिपल द्वारा अपनी मर्जी से हमें ऑप्शनल सब्जेक्ट दिए जा रहे हैं. इसी का छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान कॉलेज प्रिंसिपल सहित यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर छात्रों से वार्ता कर उनकी समस्या का निदान करने पहुंचे.
AMU के इंजीनियरिंग छात्रों ने इस वजह से किया प्रदर्शन - ऑप्शनल विषय के खिलाफ प्रदर्शन
एएमयू (AMU) के इंजीनियरिंग के छात्रों पर जबरन ऑप्शनल विषय थोपे जा रहे हैं. इसके विरोध में छात्रों ने धरना-प्रदर्शन किया.
एएमयू
वहीं, बीटेक फाइनल ईयर के छात्र एहतेश्याम जाकिर ने बताया कि इंजीनियरिग में एक विषय ओपेन इलेक्ट्रेड का होता है, जो छात्र अपनी मर्जी से चुनता है लेकिन इंजीनियरिंग के प्रधानाचार्य जबरन ऑप्शनल का विषय थोप रहे हैं. जब इस विषय को छात्र बदलवाने जा रहा है तो उन्हें धमकाकर भगाया जा रहा है. छात्रों ने कहा कि जब तक अपनी मर्जी से विषय चयन करने नहीं देते तब तक सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया जाएगा.