अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मेंनागरिकता संसोधन विधेयक यानि सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल को लेकर विरोध के सुर तेज हो रहे हैं. बिल को मौलिक अधिकारों के खिलाफ बताया जा रहा है. साथ ही इस बिल को मजहब के नाम पर लाने का आरोप भी लगाया जा रहा है.
बिल को सपोर्ट करने वाले एंटी नेशनल
एएमयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने कहा है कि जो लोग बिल को सपोर्ट कर रहे हैं, वे एंटी नेशनल हैं और जो सियासी पार्टी इसको सपोर्ट कर रही हैं, वे देश में राजनैतिक ध्रुवीकरण पैदा करना चाहते हैं.
वोट बैंक के लिए लाया जा रहा बिल
सलमान ने कहा कि वोट बैंक न छिटके, इसलिए यह बिल लाया जा रहा है. नफरत की सियासत करने वाले देश में फिर से टू नेशन थ्योरी को लागू करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यह महात्मा गांधी के विजन का मर्डर है. यह न्याय और समानता के सिद्धांतों के खिलाफ है.
देश में लागू किया जा रहा इजरायल मॉडल
इजरायल मॉडल पर देश को लाया जा रहा है. सरकार का माइंड सेट हेट थ्योरी पर आधारित है, जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.