अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज की ओपीडी एक दिसंबर से शुरू होगी. पहले चरण में तीन विभागों की ओपीडी को शुरू किया जाएगा. इसके लिए मेडिकल काॅलेज की ओर से तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस संबंध में शनिवार को निर्णय लिया गया. जेएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी कोरोना के चलते मार्च माह से ही बंद है.
जेएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी एक दिसंबर से होगी शुरू - अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज की ओपीडी एक दिसंबर से शुरू होगी. पहले चरण में मेडिकल काॅलेज के तीन विभागों की ओपाडी को शुरू किया जाएगा.
अभी केवल 50 मरीजों का होगा पंजीकरण
मेडिकल प्रशासन इंतजामियां ने पहले चरण में तीन से चार विभागों की ओपीडी संचालित करने का निर्णय लिया है. जिसमें टीवी एंड चेस्ट विभाग , ईएनटी विभाग और जनरल मेडिसिन विभाग शामिल है. जेएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. शाहिद अली सिद्दीकी ने बताया कि मरीजों का पंजीकरण सुबह 8 से सुबह 9 बजे के बीच किया जाएगा. शुरुआत में ओपीडी के लिए केवल 50 मरीजों का ही पंजीकरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज की ओपीडी सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से खोलने का निर्णय लिया गया है. ओपीडी का समय सुबह 9 बजे का होगा.