उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: AMU के मल्लापुरम केन्द्र में हुई युवा संसद प्रतियोगिता

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में युवा छात्र संसद का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रख्यात कानूनविद् प्रोफेसर एनआर माधवा मैनन को भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गई.

 AMU के मल्लापुरम केन्द्र में आनलाइन युवा संसद का आयोजन
 AMU के मल्लापुरम केन्द्र में आनलाइन युवा संसद का आयोजन

By

Published : Jul 2, 2020, 9:58 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मल्लापुरम केन्द्र में आनलाइन युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कोविड-19 से उत्पन्न समस्याओं, उनके निदान तथा कोविड के बाद की परिस्थितियों पर विचार विमर्श किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एएमयू विधि संकाय के डीन प्रोफेसर शकील समदानी रहे. उन्होंने एएमयू के पूर्व छात्र तथा प्रख्यात कानूनविद् एवं कई संस्थाओं के निर्माता प्रोफेसर एनआर माधवा मैनन को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि एएमयू को उन पर गर्व है. उन्होंने ही पंचवर्षीय बीए एलएलबी पाठ्यक्रम का विचार प्रस्तुत किया था.

इसके अतिरिक्त उन्होंने कई संस्थाओं की स्थापना में मुख्य भूमिका निभाई. कानून की पढ़ाई के क्षेत्र में उन्हें भारतीय कानून विद्या का पितामह कहा जाता है. प्रोफेसर समदानी ने कहा कि इस युवा संसद के आयेाजन से छात्रों को कई राष्ट्रीय महत्व के विषयों, राजनीतिक पृष्ठभूमि तथा सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के विधिक परिप्रेक्ष्य को समझने का अवसर प्राप्त होगा.

मल्लापुरम केन्द्र के निदेशक डॉ. फैसल केपी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया, जबकि एमयूएन क्लब की सचिव कुलसुम हसन ने अतिथियों का स्वागत किया. मल्लापुरम केन्द्र लॉ सोसाइटी के कन्वीनर डा. शाहनवाज ए. मलिक ने उद्घाटन सत्र का संचालन किया, जबकि अध्यक्ष गालिब नश्तर ने आभार व्यक्त किया. अकरम खान तथा अरीबा अब्बास ने मुख्य वक्ता तथा उप वक्ता के रूप में कार्यक्रम को संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details