उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए टीचर्स को दिया जा रहा ऑनलाइन प्रशिक्षण

अलीगढ़ जिले में बेसिक शिक्षा को सरल और सुगम बनाने के लिए सात दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला चल रही है. इसमें प्रदेश भर के 56 जनपदों से 162 शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं.

 basic education in Aligarh
बेशिक शिक्षा विभाग

By

Published : May 26, 2020, 11:22 PM IST

अलीगढ़: बेसिक शिक्षा को सरल और सुगम बनाने के लिए सात दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रदेश भर के 56 जनपदों से 162 शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं. इस कार्यशाला में शिक्षक छात्रों के लिए प्रेरणा ऐप आधारित पाठ तैयार करने के गुर सीख रहे हैं. परिषदीय स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए यहां के टीचर्स को नए-नए प्रयोगों से रूबरू कराया जा रहा है. जिससे छात्रों को सीखने और उसे याद रखने में सहायता मिल सकें. शिक्षकों के लिए आयोजित कार्यशाला में बेसिक शिक्षा विभाग अधिकरी भी शामिल हो रहे हैं.

इस कार्यशाला की लाइव कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से लर्निंग आउटकम, ERAC आधारित गतिविधियां, गतिविधियों के प्रकार, 12 बॉक्स मैट्रिक्स समेत अनेक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई. कॉन्फ्रेंस में जनपद अलीगढ़ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री लक्ष्मीकांत पांडेय ने शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि, आदर्श पाठ योजनाएं बेसिक शिक्षा के लिए एक पूंजी का कार्य करेंगी.

सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा अब्दुल मुबीन ने अपने संदेश में कहा कि टीम मिशन अभ्युदय द्वारा मिशन प्रेरणा पर आधारित आदर्श पाठ योजना ( कक्षा 1 से 5 स्तर तक ) निर्माण के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है. यह एक सराहनीय प्रयास है. 20 मई को कार्यशाला प्रारंभ हुई थी और बुधवार को इसका समापन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details