उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले दो कॉल सेंटर पर पुलिस का छापा, एक पुरुष समेत 12 महिलाएं गिरफ्तार

अलीगढ़ पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ऑनलाइन शादी का झांसा (Online fraud from call center) देकर रुपये ठगने वाले दो कॉल सेंटरो का भंडाफोड़ किया है.

Etv Bharat
काल सेंटर से ऑनलाइन ठगी

By

Published : Oct 4, 2022, 7:57 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 8:51 PM IST

अलीगढ़ःजिले में ऑनलाइन शादी का झांसा देने वाली कॉल सेंटर का पुलिस ने भंडाफोड़ (Online fraud from call center) किया है. छापेमारी में पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त समेत 7 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके कब्जे से कॉल सेंटर में प्रयुक्त कम्प्यूटर, फोन, 45 हजार नगद व अन्य उपकरण बरामद किया है. ये सभी ऑनलाइन शादी का झांसा देकर लोगों से रुपए ठगने का कारोबार करते थे.

पुलिस के मुताबिक, सिविल लाइन थाना पुलिस व साइबर सेल की टीम को ऑनलाइन फ्रॉड की सूचना मिली. पुलिस ने बताया कि सिविल लाइन थाना और गांधी पार्क थाना इलाके के अलग-अलग स्थानों पर दो अवैध रूप से संचालित कॉल सेंटर पर सिविल लाइन थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने मंगलवार को मथुरा नगर इलाके में अवैध रूप से संचालित कॉल सेंटर पर छापा मारा.
छापेमारी में पुलिस ने दोनों स्थानों से एक पुरुष देवेंद्र सिंह निवासी बुलंदशहर समेत 12 महिलाओं को मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने क्वार्सी थाना इलाके में स्थित अवैध कॉल सेंटर से एक पुरुष व 7 महिलाओं को गिरफ्तार किया. इसके अलावा गांधी पार्क थाना इलाके के गोपी मिल कंपाउंड में चल रहे अवैध कॉल सेंटर से 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार मथुरा नगर स्थित मेट्रोमोनियल सर्विस प्रोवाइडर की संचालिका बहुत से लोगों से ऑनलाइन शादी का झांसा देकर रुपए ठगने का कार्य करती थीं.

पूछताछ में पकड़े गए शातिर अभियुक्त देवेंद्र सिंह ने बताया कि लोगों को ऑनलाइन शादी के नाम पर रजिस्ट्रेशन कराकर अलग-अलग पैकेज देकर उनसे रुपये ठगते थे. पुलिस के मुताबिक कॉल सेंटर की संचालिका मालती और पकड़ा गया अभियुक्त देवेंद्र इसके मास्टरमाइंड थे. इनके विरुद्ध थाना क्वार्सी पर केस दर्ज किया गया है. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है. गिरफ्तार की गई महिलाएं अलीगढ़ शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों की रहने वाली हैं.

ये भी पढ़ेंःउन्नाव में युवक को ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ा महंगा, पार्सल में निकला डमी मोबाइल

Last Updated : Oct 4, 2022, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details