अलीगढ़ःजिले में ऑनलाइन शादी का झांसा देने वाली कॉल सेंटर का पुलिस ने भंडाफोड़ (Online fraud from call center) किया है. छापेमारी में पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त समेत 7 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके कब्जे से कॉल सेंटर में प्रयुक्त कम्प्यूटर, फोन, 45 हजार नगद व अन्य उपकरण बरामद किया है. ये सभी ऑनलाइन शादी का झांसा देकर लोगों से रुपए ठगने का कारोबार करते थे.
पुलिस के मुताबिक, सिविल लाइन थाना पुलिस व साइबर सेल की टीम को ऑनलाइन फ्रॉड की सूचना मिली. पुलिस ने बताया कि सिविल लाइन थाना और गांधी पार्क थाना इलाके के अलग-अलग स्थानों पर दो अवैध रूप से संचालित कॉल सेंटर पर सिविल लाइन थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने मंगलवार को मथुरा नगर इलाके में अवैध रूप से संचालित कॉल सेंटर पर छापा मारा.
छापेमारी में पुलिस ने दोनों स्थानों से एक पुरुष देवेंद्र सिंह निवासी बुलंदशहर समेत 12 महिलाओं को मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने क्वार्सी थाना इलाके में स्थित अवैध कॉल सेंटर से एक पुरुष व 7 महिलाओं को गिरफ्तार किया. इसके अलावा गांधी पार्क थाना इलाके के गोपी मिल कंपाउंड में चल रहे अवैध कॉल सेंटर से 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार मथुरा नगर स्थित मेट्रोमोनियल सर्विस प्रोवाइडर की संचालिका बहुत से लोगों से ऑनलाइन शादी का झांसा देकर रुपए ठगने का कार्य करती थीं.