अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा केन्द्र के सभी पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा सर्टीफिकेट और बीएलआईएस कोर्सेस के लगभग 700 छात्र और छात्राओं के लिए शिक्षा सत्र 2019-20 की वार्षिक परीक्षा का आयोजन 10 जुलाई 2020 से होगा. इस वार्षिक परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन किया जायेगा.
AMU में दूरस्थ शिक्षा केन्द्र की 10 जुलाई से होंगी ऑनलाइन परीक्षाएं
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा केन्द्र के लगभग 700 छात्र और छात्राओं के लिए शिक्षा सत्र 2019-20 की वार्षिक परीक्षा का आयोजन 10 जुलाई 2020 से होगा. यह वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन होगी.
केन्द्र के निदेशक प्रो. नफीस अहमद अंसारी ने बताया कि यह परीक्षाएं क्यूरियो ऑनलाइन एग्जामिनेशन सिस्टम द्वारा आयोजित होंगी. छात्र-छात्राएं अपने डेस्कटॉप, लैपटाप और एंड्रायड मोबाइल फोन की सहायता से परीक्षा में भाग ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि छात्रों को इस परीक्षा प्रणाली से अवगत कराने के लिए मॉक परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं.
उन्होंने बताया कि विस्तृत परीक्षा सारिणी और दिशा-निर्देश केन्द्र की वेबसाइट http://cdeamu.ac.in पर देख सकते हैं. वहीं केंद्र के ईमेल द्वारा भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. कोविड-19 के चलते अप्रैल में होने वाली परीक्षाएं टाल दी गई थीं, लेकिन अब ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी है. एएमयू के दूरस्थ शिक्षा केन्द्र में कई तरह के बैचलर, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स होते हैं.