उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: AMU में परीक्षाओं के पुर्नमूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन, तारीख जानें - अलीगढ़ समाचार

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र 15 जुलाई 2020 तक पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह जानकारी एएमयू परीक्षा नियंत्रक मुजीबउल्लाह जुबैरी ने दी है.

aligarh today news
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

By

Published : Jul 1, 2020, 2:01 AM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के विभिन्न परीक्षाओं में सम्मिलित छात्र अब कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन करा सकते हैं. पुनर्मूल्यांकन के इच्छुक छात्र अब विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपने परीक्षा परीणामों की घोषणा के 20 दिनों के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

परीक्षा नियंत्रक ने दी जानकारी
एएमयू परीक्षा नियंत्रक मुजीबउल्लाह जुबैरी ने बताया है कि इच्छुक छात्रों को स्वयं पंजीकृत करना होगा और उस पेपर से संबन्धित विवरण को भरना होगा, जिसमें वे पुनः आवेदन करना चाहते हैं. प्रत्येक पेपर के साथ तीन सौ रुपये ऑनलाइन गैर वापसी शुल्क के रूप में जमा करने होंगे. छात्रों को आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की आवश्यकता नहीं है. एएमयू की वेबसाइट पर छात्रों को यह सुविधा उपलब्ध होगी.

पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन
परीक्षा नियंत्रक मुजीब उल्लाह जुबैरी ने यह भी स्पष्ट किया है कि पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उसमें किसी भी प्रकार के बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी. पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा परिणामों की घोषणा के 20 दिनों के भीतर किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि जो अभ्यर्थी कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत देशव्यापी लॉकडाउन के चलते निर्धारित समय के भीतर आवेदन नहीं कर सके हैं. वह 15 जुलाई 2020 तक पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details