अलीगढ: एक सप्ताह पहले थाना इगलास क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक अपने साथियों पर जबरन बाइक चोरी की घटनाओं में शामिल होने का दबाव बनाता था. दबाव से परेशान उसके एक साथी ने गोली मारकर कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मथुरा निवासी मुख्य आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया.
बाइक चोरी करने का बनाता था दबाव, दोस्त ने मारी गोली - थाना इगलास
यूपी के अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने बताया कि बाइक चोरी का दबाव बनाने की कोशिश कर रहे युवक को उसके साथियों ने ही गोली मार दी थी.
भाई ने कराई थी 2 लोगों पर एफआईआर
थाना इगलास क्षेत्र के गांव मकरौल निवासी युवक गिर्राज की दिनदहाड़े नयावास राधाभट्टा के समीप दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके संबंध में मृतक गिर्राज के छोटे भाई ने मथुरा के प्रेमपाल, उसके एक और साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्या का खुलासा कर दिया.
बहस बढ़ने पर मारी थी गोली
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेमपाल और ओम सिंह की गिर्राज से बहसबाजी हो गई थी. दोनों को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई, तो पता चला कि प्रेमपाल ने अपने भाई को बाइक चोरी में साथ न रखने की मांग करते हुए गिर्राज से बहस कर ली थी. बहसबाजी में मामला बढ़ने पर प्रेमपाल ने गिर्राज को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.