अलीगढ़:भाभी से विवाद के चलते युवक ने मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि भाभी ने मिट्टी का तेल डालकर देवर को जला दिया है. घटना की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अलीगढ़: भाभी से विवाद के चलते युवक ने खुद को लगाई आग - Man set himself on fire due to a dispute with sister-in-law
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भाभी से विवाद के चलते एक युवक ने खुद को आग लगा ली. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
भाभी से कहासुनी पर देवर ने खुद को लगाई आग
जानिए क्या है पूरा मामला
- दरअसल थाना सासनी गेट इलाका का है.
- भाभी से विवाद के चलते युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया. इससे युवक की मौत हो गई.
- महिला के पति की 10 वर्ष पहले किसी कारणवस मौत हो गई थी.
- बताया जाता है कि मृतक युवक के भाभी से प्रेम संबंध थे.
- वहीं इलाका पुलिस भी सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच गई.
- पुलिस ने मृतक देवर सत्यवीर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- पुलिस ने मौके से मिट्टी के तेल की कैन बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
युवक भाभी के साथ रहता था. रविवार रात में मिट्टी का तेल छिड़ककर के आग लगा ली. पूरे प्रकरण की इसमें छानबीन की जा रही है. जांच में जो तथ्य आएगा उसी के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. अरविंद कुमार, एसपी