अलीगढ़ः छर्रा थाना क्षेत्र के अतरौली रोड पर गुप्ता मोड़ के समीप मंगलवार देर रात बाइक सवार तीन लोगों को अतरौली की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं, दो गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं, हादसे में घायल हुए दो अन्य युवकों को जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां पर उनका उपचार जारी है.
जानकारी के मुताबिक, छर्रा क्षेत्र के इस्माइलपुर निवासी श्यामवीर सिंह, कंचन सिंह व कन्हैया मंगलवार देर रात छर्रा से वापस बाइक द्वारा अपने गांव जा रहे थे. छर्रा-अतरौली मार्ग पर गुप्ता मोड़ के समीप अतरौली की तरफ से तेज गति से आ रहे वाहन ने बाइक सवार में टक्कर मार दी. इस हादसे में श्यामवीर की मौके पर मौत हो गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए कंचन सिंह और कन्हैया को जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां पर उनका उपचार जारी है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.