उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, एक की मौत, दो घायल - JN Medical College

अलीगढ़ में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों को अतरौली की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं, दो गंभीर रूप से घायल हो गए.

etv bharat
छर्रा थाना क्षेत्र

By

Published : Sep 21, 2022, 10:43 PM IST

अलीगढ़ः छर्रा थाना क्षेत्र के अतरौली रोड पर गुप्ता मोड़ के समीप मंगलवार देर रात बाइक सवार तीन लोगों को अतरौली की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं, दो गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं, हादसे में घायल हुए दो अन्य युवकों को जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां पर उनका उपचार जारी है.

जानकारी के मुताबिक, छर्रा क्षेत्र के इस्माइलपुर निवासी श्यामवीर सिंह, कंचन सिंह व कन्हैया मंगलवार देर रात छर्रा से वापस बाइक द्वारा अपने गांव जा रहे थे. छर्रा-अतरौली मार्ग पर गुप्ता मोड़ के समीप अतरौली की तरफ से तेज गति से आ रहे वाहन ने बाइक सवार में टक्कर मार दी. इस हादसे में श्यामवीर की मौके पर मौत हो गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए कंचन सिंह और कन्हैया को जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां पर उनका उपचार जारी है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

पढेंः सुलतानपुर और उन्नाव में सड़क हादसा, छह लोगों की मौत

मृतक श्यामवीर के भतीजे रोहित ने बताया चाचा और दो अन्य लोग बाइक से बाजार गए थे, जिन्हें रामपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. अन्य 2 लोग थे वह घायल हो गए. उनको अलीगढ़ जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, उनका उपचार चल रहा है.

पढ़ेंः फर्रुखाबाद में ट्रक को ओवर टेक करने पर एक्सीडेंट, बाइक सवार की मौत 3 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details