उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: भतीजों ने चाचा को उतारा मौत के घाट, मासूम बेटी बोली-भइया ने पापा को मारा - वेद प्रकाश

यूपी के अलीगढ़ में जमीनी विवाद के चलते भतीजों ने अपने चाचा-चाची को गोली मार दी. गोली लगने से चाचा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गम्भीर हालत में महिला को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पूरी वारदात नन्हीं बच्ची के आंखों के सामने घटी.

etv bharat
घटनास्थल पर जुटी भीड़

By

Published : Jan 19, 2020, 4:49 PM IST

अलीगढ़ :जिले में जमीनी विवाद में भतीजों ने चाचा वेद प्रकाश-चाची कविता को गोली मार दी. पेशे से वकील चाचा की मौके पर मौत हो गई. पत्नी की हालत गंभीर बनी है, जिसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. गोली लगने के बाद घायल महिला ने अपना वीडियो बनाकर वायरल किया. घटना की सूचना पर इलाका पुलिस फॉरेंसिक टीम समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

जमीनी विवाद में चली गोली.

मासूम बच्ची की आंखों के सामने घटी वारदात

  • घटना थाना क्वार्सी इलाके के नगला तिकोना पीपल वाली गली की है.
  • जमीनी विवाद में भतीजे धीरज और हिमांशु ने महज 10 गज जमीन के लिए अपने ही चाचा वेद प्रकाश और चाची कविता को गोली मार दी.
  • गोली लगने से अधिवक्ता चाचा वेद प्रकाश की मौके पर मौत हो गई,जबकि चाची कविता को गंभीर हालत में पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.
  • खुद घायल महिला का वीडियो लोगों द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है.
  • उस वीडियो के माध्यम से घायल महिला ने पूरी जानकारी दी है.
  • घटना के वक्त उनकी 10 वर्षीय बेटी अंशिका भी मौजूद थी.
  • 10 वर्षीय बच्ची अंशिका ने कहा है कि भैया घर पर आए थे और उन्होंने पहले पापा से लड़ाई की, फिर मम्मी- पापा को गोली मार दी.
  • सूचना पर एसएसपी आकाश कुलहरी के अलावा क्षेत्राधिकारी, एसपी सिटी अभिषेक कुमार खुद मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए

फॉरेंसिक टीम के अलावा डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके का मुआयना कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 2 टीम गठित कर दी हैं और जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

-आकाश कुलहरि ,एसएसपी, अलीगढ़

इसे भी पढ़ें -भदोही में व्यापारी की हत्या, हाईवे पर शव रख लगाया जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details