अलीगढ़:थाना इगलास इलाके में बीते दिनों एक व्यापारी का अपहरण करके फिरौती की रकम वसूली गई थी. जिसमें निलंबित आरोपी पुलिसकर्मी द्वारा भी घटना को अंजाम देने की बात सामने आई थी. हालांकि व्यापारी को सकुशल बरामद कर लिया गया था. इस घटना में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस और एसओजी टीम की मदद से गैर जनपद से गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और 5 हजार रुपये नगदी बरामद हुई है.
व्यापारी के अपहरण मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार - one accused arrested
अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र में बीते दिनों एक व्यवसाई के अपहरण और फिरौती के मामले में शामिल एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किए गए है. आरोपी पर लूट, हत्या के कई मुकदमें दर्ज हैं.
मामले का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि थाना इगलास क्षेत्र में 16 जून को मथुरा रोड पर स्थित धर्म ज्योति स्कूल के पास से लक्ष्मी स्टील फैक्ट्री के मालिक सुरेंद्र कुमार जिंदल का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया था. उस वक्त अपहरणकर्ताओं ने व्यापारी की पत्नी को फोन कर 6 लाख रुपये की फिरौती लेकर व्यापारी सुरेंद्र कुमार जिंदल को छोड़ दिया था. इस घटना में बीते दिनों सस्पेंड आरोपी एक पुलिसकर्मी समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं वांछित चल रहे पिंटू उर्फ मुकेश को शनिवार को गैर जनपद से गिरफ्तार कर लिया गया.
एसपी ग्रामीण ने बताया कि इस संबंध में थाने में 239/2020 में मुकदमा दर्ज है. इस मुकदमें में जो भी वांछित थे, उनमें से एक पिंटू उर्फ मुकेश को थाना पुलिस ने और एसओजी टीम ने गैर जनपद से बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस और 5 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं. पकड़े गए अभियुक्त पिंटू का अपराधिक इतिहास काफी पुराना है. इस पर लूट, हत्या जैसे कई मुकदमें जनपद मथुरा, हाथरस और अलीगढ़ में दर्ज हैं.