अलीगढ़ :शहर के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर अडानी ग्रुप की शिकायत पर एसटीएफ ने 4 ठिकानों पर छापा मारा. यहां काफी समय से देश की कई नामचीन कंपनियों के नाम से नकली रिफाइंड बनाने का कारोबार चल रहा था. इस दौरान मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नकली खाद्य तेल, रैपर व पैकिंग उत्पाद बरामद किए गए हैं.
पुलिस की देर रात तक चली कार्रवाई के बाद दो मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं. बता दें कि शहर के दिल्ली गेट थाना इलाके में गुरुवार देर शाम पुलिस और एसटीएफ टीम ने मुखबिर की सूचना पर नामचीन कंपनियों के नाम से बन रहे नकली रिफाइंड बनाने के चार ठिकानों पर छापा मारा.
अडानी ग्रुप की शिकायत पर आगरा एसटीएफ का नकली रिफाइंड बनाने की फैक्ट्री पर छापा, एक गिरफ्तार यह भी पढ़ें :स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी आठ साल की छात्रा, छुट्टी के बाद खेत में मिली लाश
इसे लेकर देर रात सूचना मिली थी कि फॉर्चून ब्रांड के नाम पर कई जगह नकली तेल बनाया जा रहा है. कंपनी पदाधिकारियों द्वारा पुलिस और फूड विभाग की टीम व एसटीएफ़ टीम को लेकर छापेमारी की गई. इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. हालांकि पुलिस किसी गिरफ्तारी से इंकार कर रही है.
वहीं, एफडीए अधिकारी कमल किशोर ने बताया कि काफी समय से यह लोग नकली फार्च्यून के नाम पर माल मार्केट में सप्लाई कर रहे थे. अब इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का फैसला लिया गया. इसके चलते आज छापेमारी की गई. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया.