उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की मुठभेड़ में एक गोतस्कर गिरफ्तार, चार फरार - अलीगढ़ में गोण्डा पुलिया

यूपी के अलीगढ़ जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक गोतस्कर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके चार साथी मौका पाकर फरार हो गए. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश जुट हुई है.

अलीगढ़ में मुठभेड़
अलीगढ़ में मुठभेड़

By

Published : Mar 2, 2021, 6:51 PM IST

अलीगढ़: जिले में मंगलवार को पुलिस और गोतस्करों की मुठभेड़ हो हुई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक गोतस्कर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके चार साथी मौका पाकर फरार हो गए. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश जुट हुई है.

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
खैर थाना की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गोण्डा पुलिया के पास नहर की पटरी पर मंगलवार को बदमाश पहुंच रहे हैं. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया. पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की. मुठभेड़ के दौरान शातिर गौकश इब्राहिम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं अनिल, सुनील, पप्पू, बंटी मौके से फरार हो गये.

तमंचा और कारतूस बरामद
पकड़ा गया शातिर गौकश इब्राहिम बुलन्दशहर के खुर्जा का रहने वाला है. गिरफ्तार इब्राहिम के कब्जे से तमंचा, कारतूस, कुल्हाडी व छुरा बरामद हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्त इब्राहिम पर थाना खैर से गौवध निवारण अधिनियम मे वांछित था.पहले से कई मुकदमें दर्ज हैं. वहीं मौके से भागे बदमाशों की तलाश में खैर पुलिस जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details