उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

OMG-2 फिल्म के खिलाफ अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, बोले- आहत हुईं धार्मिक भावनाएं - अक्षय कुमार OMG 2

OMG 2 फिल्म से न्यायालय के अपमान और धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित (OMG-2 Controversy) याचिका दायर की है.

Etv Bharat
OMG 2 फिल्म controversy

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 10:56 PM IST

अलीगढ़: OMG 2 फिल्म के खिलाफ अधिवक्ताओं ने आवाज बुलंद की है. इसे लेकर नोटिस भी भेजा गया है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की गई है. अलीगढ़ सीजेएम कोर्ट में भी वाद दायर किया गया है. फिल्म में न्यायालय, कोर्ट रूम और जज का मजाक बनाए जाने पर अधिवक्ताओं ने नाराजगी जताई है.

न्यायालय की गरिमा का उड़ाया मजाक :आरटीआई एक्टिविस्ट और वरिष्ठ अधिवक्ता प्रतीक चौधरी ने कहा कि न्यायालय गरिमामयी स्थान होता है, जब कोई पीड़ित होता है तो न्यायालय की ओर बड़ी आस से देखता है. फिल्म में न्यायालय का मजाक उड़ाया गया है. अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. अधिवक्ता न्यायालय का ही हिस्सा माना जाता है. इसलिए अपनी जिम्मेदारी समझी है. पूरे देश के अधिवक्ताओं में फिल्म को लेकर रोष है. सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका भेजी गई है, ताकि फिल्म से जुड़े लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई हो, ताकि न्यायालय की गरिमा से कोई छेड़छाड़ न कर सकें.

11 अगस्त को रिलीज हुई थी फिल्म :वरिष्ठ अधिवक्ता प्रतीक चौधरी ने कलेक्ट्रेट के बार एसोसिएशन कक्ष में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अक्षय कुमार अभिनीत इस फिल्म के निर्माता, निर्देशक, अभिनेता, अभिनेत्री ने न्यायालय का अपमान किया है. 11 अगस्त को सिनेमाघर में ओमजी 2 फिल्म रिलीज हुई. इस फिल्म के निदेशक अमित राय हैं. फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम, पवन मल्होत्रा, अरुण गोविल ने अभिनय किया है.

इसे भी पढे़-OMG 2 के निर्देशक समेत अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री यामी गौतम पर मुकदमे के लिए दाखिल की अर्जी

प्रतीक चौधरी ने बताया की फिल्म में भगवान शिव के रोल में अक्षय कुमार नजर आए. भगवान भोलेनाथ का मजाक बनाया. न्यायालय को और न्यायाधीश को मजाक बनाया गया. उन्होंने बताया की फिल्म के डायरेक्टर, एक्टर, प्रोड्यूसर समेत 17 लोगों को नोटिस भेजा गया है. 15 दिन का समय उन्हें माफी मांगने के लिये दिया गया है. अलीगढ़ सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया है. सीजेएम कोर्ट ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. वकीलों की हड़ताल के चलते कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पाई है. एडवोकेट प्रतीक चौधरी ने कहा कि जितना बड़ा भी एक्टर हो, डायरेक्टर हो, न्यायालय की गरिमा से खिलवाड़ करेंगे तो विरोध में आवाज जरूर उठाई जाएगी.
यह भी पढ़े-OMG 2 Movie का अखाड़ा परिषद ने किया विरोध, कहा- पाताल में भी नहीं मिलेगी इन्हें जगह

ABOUT THE AUTHOR

...view details