अलीगढ़: जिले में थाना खैर क्षेत्र के रूपा नगला में बबूल के पेड़ को काटने को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वहीं पुलिस ने घटना के चारों आरोपी को गिरफ्तार किया है. घटना थाना खैर क्षेत्र के रूपा नगला इलाके की है.
अलीगढ़: पेड़ काटने के विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, 4 गिरफ्तार - बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
अलीगढ़ में बबूल के पेड़ को काटने को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
मृतक के घर के सामने बबूल के पेड़ को कुछ लोगों ने आज काटने का प्रयास किया. पड़ोस में ही रहने वाले भयंकर सिंह ने पेड़ काटने से मना किया. तो वही राहुल, किरणपाल, विनोद आदि लोगों से विवाद हो गया. दूसरे पक्ष से किरण पाल बंदूक लेकर आ गया और उसने बंदूक राहुल को दे दी. राहुल ने बंदूक से भयंकर सिंह को गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर मृत्यु हो गई.
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव में पहुंच गई और चारों आरोपी राहुल, किरणपाल, विनोद, नेकराम को पुलिस ने बंदूक और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जो गांव के लोगों ने ही मोबाइल से बनाया है.