उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में जमीन के विवाद में बुजुर्ग की हत्या - अलीगढ़ की अपराध की खबरें

अलीगढ़ में जमीन के विवाद में बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv bharat
पुलिस ने दी यह जानकारी.

By

Published : Dec 1, 2022, 8:23 PM IST

अलीगढ़ः जिले में जमीन के विवाद में बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना थाना विजयगढ़ (Thana Vijaygarh) के लाल का नगला इलाके की है.


जानकारी के मुताबिक, नगला का लाल के रहने वाले बुधपाल (70) बुधवार देर रात ट्यूबवेल पर सोए थे. वहीं, अज्ञात बदमाशों ने उन्हें पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. परिजन बुधपाल को अस्पताल ले गए, इस दौरान उनकी मौत हो गई.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

मृतक के पुत्र लाखन ने रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाना विजयगढ़ पुलिस को तहरीर दी है. वही, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. मृतक के पुत्र लाखन सिंह ने बताया कि ट्यूबेल पर पिता गंभीर रूप से घायल मिले थे. पिछले 8 सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. परिजनों द्वारा चार व्यक्तियों पर हत्या का आरोप लगाया गया है.

वही, पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है. क्षेत्राधिकारी बरला अभय पांडे ने बताया कि बुधपाल के 3 पुत्र और एक पुत्री है. वह ट्यूबेल पर सोते थे और उनके साथ बुरी तरह मारपीट की गई थी. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः वर्दी पर पेटीएम लगा बख्शीश वसूल रहा था हाईकोर्ट का अर्दली, निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details