उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: शिकायतों का निस्तारण न करने पर रोका गया अधिकारियों का वेतन - कमिश्नर अजयदीप सिंह

आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण न होने पर अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की गई. अलीगढ़ के जिलाधिकारी  ने  137 अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया है.

अलीगढ़ जिलाधिकारी ने अधिकारियों का वेतन रोका

By

Published : Nov 9, 2019, 6:20 PM IST

अलीगढ़ः आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों की सुनवाई नहीं करने पर जिलाधिकारी ने 137 अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया है. आइजीआरएस पोर्टल पर करीब 132 अधिकारियों की शिकायत का निस्तारण लंबित है. सूचना के अनुसार करीब 1448 शिकायतें पेंडिंग में है, वहीं डिफॉल्ट शिकायतों की संख्या 878 है. अलीगढ़ में आईजीआरएस पोर्टल पर कुल 2326 मामलों का निस्तारित नहीं हो पाया है. ये मामले विभिन्न विभागों से जुडे़ हैं. पांच नवंबर को अपर जिलाधिकारी के द्वारा जनसुनवाई आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की गई.

अलीगढ़ जिलाधिकारी ने अधिकारियों का वेतन रोका

इसे भी पढ़ेःशादी में शामिल होने अलीगढ़ पहुंचीं पीएम मोदी की पत्नी

समीक्षा में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की काफी शिकायतें लंबित पाई गई है. लंबित शिकायतों का निस्तारण नहीं किए जाने पर 137 अधिकारियों का नवंबर माह के वेतन पर रोक लगा दी है. जिलाधिकारी कार्यालय से वेतन आहरित न किये जाने को लेकर पत्र जारी किया गया है. वहीं जनता दर्शन में अधिकारियों के उपस्थित नहीं होने पर भी वेतन रोकने का पत्र जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ से जारी किया गया है. जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, डूडा के परियोजना अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के सचिव, जिला पंचायत राज अधिकारी शामिल हैं.

इस मामले में कमिश्नर अजयदीप सिंह ने कहा बताया कि आईजीआरएस पर शिकायत प्राप्त होना एक सतत प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि बहुत सी शिकायतें जमीनी विवाद से जुड़ी होती है. जो कई बार आती हैं. उन्होंने कहा कि शासन का निर्देश है कि 10 से 15 दिन में शिकायतों का निस्तारण हो जाना चाहिए. लेकिन जो अधिकारी इसमें शिथिलता दिखा रहे हैं. निश्चित तौर पर उनका वेतन रोका जा रहा है और उस पर कार्रवाई हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details