अलीगढ़:यूपी राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने कहा है कि महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाली घटनाओं में अधिकारियों की संलिप्तता रहती है, अफसर इन्वॉल्व रहते हैं. हर सरकार में इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा देने वाला एक गिरोह काम करता है. अंजू चौधरी ने ये बातें क्वार्सी में सर्किट हाउस पर जनसुनवाई-चौपाल कार्यक्रम में कहीं.
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी बुधवार को अलीगढ़ पहुंची. जहां उन्होंने क्वार्सी थाना इलाके में स्थित सर्किट हाउस में जनसुनवाई/ चौपाल कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की समस्याएं सुनीं. जिसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. महिला वार्ड, पीकू वार्ड व जनरल वार्ड में बेहतर साफ-सफाई न होने पर सीएमएस अनुपम भास्कर को बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए.
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर अधिकारियों और पुलिस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहां कि महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं के लिए अधिकारी जिम्मेदार हैं. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ पुलिस के अधिकारी भी इस तरह की घटनाओं में इन्वॉल्व रहते हैं.