अलीगढ़: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर हो रहे धरना-प्रदर्शन के चलते प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. किसी प्रकार का माहौल खराब न हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया में एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर डीएम ने रविवार शाम अपने आवास पर प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि एमयू के अंदर छात्रों द्वारा बिना अनुमति के जुलूस निकाला जा रहा है, जो अनुचित है. डीएम ने कहा है कि यदि किसी ने कानून हाथ में लिया या माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध रासुका की कार्रवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल. माहौल खराब करने वालों पर लगेगी रासुका
डीएम ने कहा कि जो वीडियो वायरल किया गया है, वह पुराना वीडियो है. इस वीडियो के माध्यम से जनपद का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल डीएम ने कहा है कि वीडियो जारी करने वाले की उन्हें जानकारी है. प्रथम दृष्टतया अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके पुलिस और साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है.
वीडियो वायरल होने के बाद कई संगठन बिना अनुमति के जुलूस निकालने लगे हैं. डीएम का कहना है कि बिना अनुमति के जुलूस और धरना-प्रदर्शन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस-प्रशासन अपना काम कर रहा है. यदि किसी ने कानून हाथ में लेने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध रासुका की कार्रवाई की जाएगी. जिसको लेकर एलआईयू और पुलिस विभाग को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
पांच जनवरी तक एएमयू बंद
डीएम ने बताया कि एएमयू छात्रों ने एक बार प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया था. बावजूद उसके यह देखने में आ रहा है कि एएमयू के अंदर विभिन्न छात्र संगठन बार-बार प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंप रहे हैं, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. डीएम का कहना है कि एएमयू प्रशासन को स्पष्ट रूप से बोल दिया गया है कि वह अपने स्तर से कार्रवाई करें. वहीं पांच जनवरी तक एएमयू बंद कर दी गई है.