अलीगढ़:लॉकडाउन में शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों को अब उनके घर पर ही धनराशि उपलब्ध होगी. साथ ही पात्र लाभार्थियों को रुपया निकालने के लिए बैंक की लंबी लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा. डाकिया घर-घर जाकर माइक्रो एटीएम की मदद से धनराशि वितरित करेगा.
दरअसल कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है. बता दें कि कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़ के जिलाधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं. साथ ही इस काम में पंचायती राज कर्मियों की भी मदद ली जा रही है. वहीं लाभार्थी अपना अंगूठा निशानी और आधार नंबर देकर धनराशि प्राप्त कर सकेंगे.
अलीग़ढ़ कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने कोरोना वायरस की आपदा को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग के कर्मियों की मदद से लाभार्थियों को उनके गांव के घर के दरवाजे पर ही धनराशि उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया है. कमिश्नर ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से आम नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए डाक विभाग में पोस्टमैन को माइक्रो एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिसकी मदद से वह लाभार्थी के घर पर जाकर धनराशि मुहैया कराएंगें. साथ ही इस काम के लिए डाक विभाग के कर्मियों की मदद ली जाएगी.