उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: बैंक में नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, डाकिया धनराशि लेकर पहुंचेगा घर

पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है. बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. इसी के चलते अलीगढ़ कमीश्नर ने निर्देश दिए हैं कि मंडल में डाकिया घर-घर जाकर माइक्रो एटीएम की मदद से धनराशि वितरित करेगा.

अलीगढ़ ताजा समाचार
बैंक में नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, डाकिया धनराशि लेकर पहुंचेगा घर

By

Published : Apr 11, 2020, 11:15 PM IST

अलीगढ़:लॉकडाउन में शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों को अब उनके घर पर ही धनराशि उपलब्ध होगी. साथ ही पात्र लाभार्थियों को रुपया निकालने के लिए बैंक की लंबी लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा. डाकिया घर-घर जाकर माइक्रो एटीएम की मदद से धनराशि वितरित करेगा.

दरअसल कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है. बता दें कि कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़ के जिलाधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं. साथ ही इस काम में पंचायती राज कर्मियों की भी मदद ली जा रही है. वहीं लाभार्थी अपना अंगूठा निशानी और आधार नंबर देकर धनराशि प्राप्त कर सकेंगे.

अलीग़ढ़ कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने कोरोना वायरस की आपदा को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग के कर्मियों की मदद से लाभार्थियों को उनके गांव के घर के दरवाजे पर ही धनराशि उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया है. कमिश्नर ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से आम नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए डाक विभाग में पोस्टमैन को माइक्रो एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिसकी मदद से वह लाभार्थी के घर पर जाकर धनराशि मुहैया कराएंगें. साथ ही इस काम के लिए डाक विभाग के कर्मियों की मदद ली जाएगी.

इसे भी पढ़ें:COVID-19: UP में कोरोना से 6 की मौत, 448 लोग पॉजिटिव

अलीगढ़ कमिश्नर ने बताया कि कोरोना वायरस से अपने को सुरक्षित रखने का एकमात्र उपाय सामाजिक दूरी बनाए रखना है. ऐसे में डाक विभाग की यह पहल को कोरोना पर विजय प्राप्त करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी. साथ ही शासन-प्रशासन लगातार लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक करने का प्रयास कर रहा है. इसके लिए वह कानून का सहारा भी ले रहा है.

वहीं कमिश्नर ने बताया कि शासन द्वारा पात्र लाभार्थियों को दी जाने वाली सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है. जिसको निकालने के लिए रोज बैंकों में लंबी कतारें लग रही हैं. इस समय सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है. वहीं बैंकों में इसका अनुपालन देखने को नहीं मिल रहा था. जिस समस्या से निजात पाने के लिए डाक कर्मियों की मदद से अब लाभार्थी अपनी धनराशि को अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर ही डाकिया को दिए गए माइक्रो एटीएम की मदद से प्राप्त कर पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details