अलीगढ़: भले ही अलीगढ़ तालों के लिए जाना जाता हो, लेकिन हकीकत यह है कि यहां के बने ताले अंतर्राष्ट्रीय स्टैंडर्ड के नहीं हैं. इसलिए अब इन तालों में बड़ा बदलाव करते हुए इन्हें और भी हाइटेक तरीके से बनाने का प्रयास जारी है. इसी क्रम में ताइवान की कंपनियों के साथ तकनीक का हस्तांतरण कर अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप ताले बनाए जाएंगे. इसके लिए ताइवान की कंपनियां यहां इंवेस्टमेंट करने जा रही हैं.
वहीं, अलीगढ़ पहुंचे ताइवान के डेलिगेशन टीम ने गुरुवार को ताला नगरी में विभिन्न उद्यमियों की यूनिटों का भ्रमण कर उनके साथ बातचीत की और उनके कार्य प्रणाली को जाना. डेलिगेशन के प्रबंधक जयसन लिन ने कहा कि एक्सपोर्ट में अलीगढ़ का बड़ा नाम है. वहीं, अब ताइवान की तकनीक से अलीगढ़ में ताले बनाए जाएंगे. जिससे यहां के कारोबारियों को खासा फायदा होने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार तक इनकी पहुंच संभव हो सकेगी.
दरअसल, ताइवान की कई प्रमुख कंपनियां अलीगढ़ की ताला हार्डवेयर इंडस्ट्री में इंवेस्टमेंट और यहां की कार्य प्रणाली को जानने के लिए आई थी. ताइवान अपनी लॉक टेक्नोलॉजी को यहां ट्रांसफर करने को तैयार है. साथ ही मशीनरी, तकनीक हस्तांतरण व निवेश को लेकर भी डेलिगेशन की टीम ने अलीगढ़ के उद्यमियों से विस्तार से बातचीत की.
इसे भी पढ़ें -Aaj Ka Panchang: जानिए आज का शुभ मुहूर्त, किस राशि में होगा चंद्रमा का संचार