उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब ताइवान की तकनीक से अलीगढ़ में बनेगा का ताला, दुनिया को स्मार्ट लॉक करने की तैयारी

तालों के शहर अलीगढ़ में बढ़ी रोजगार की संभवना, अब ताइवान की तकनीक से यहां बनेंगे एडवांस लॉक. स्थानीय उद्यमियों से मिले ताइवानी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने जाहिर की निवेश की इच्छा, कहा- देंगे तकनीक और अब मिलकर करेंगे व्यवसाय.

अब ताइवान की तकनीक से अलीगढ़ में बनेगा का ताला
अब ताइवान की तकनीक से अलीगढ़ में बनेगा का ताला

By

Published : Nov 26, 2021, 9:04 AM IST

अलीगढ़: भले ही अलीगढ़ तालों के लिए जाना जाता हो, लेकिन हकीकत यह है कि यहां के बने ताले अंतर्राष्ट्रीय स्टैंडर्ड के नहीं हैं. इसलिए अब इन तालों में बड़ा बदलाव करते हुए इन्हें और भी हाइटेक तरीके से बनाने का प्रयास जारी है. इसी क्रम में ताइवान की कंपनियों के साथ तकनीक का हस्तांतरण कर अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप ताले बनाए जाएंगे. इसके लिए ताइवान की कंपनियां यहां इंवेस्टमेंट करने जा रही हैं.

वहीं, अलीगढ़ पहुंचे ताइवान के डेलिगेशन टीम ने गुरुवार को ताला नगरी में विभिन्न उद्यमियों की यूनिटों का भ्रमण कर उनके साथ बातचीत की और उनके कार्य प्रणाली को जाना. डेलिगेशन के प्रबंधक जयसन लिन ने कहा कि एक्सपोर्ट में अलीगढ़ का बड़ा नाम है. वहीं, अब ताइवान की तकनीक से अलीगढ़ में ताले बनाए जाएंगे. जिससे यहां के कारोबारियों को खासा फायदा होने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार तक इनकी पहुंच संभव हो सकेगी.

अब ताइवान की तकनीक से अलीगढ़ में बनेगा का ताला

दरअसल, ताइवान की कई प्रमुख कंपनियां अलीगढ़ की ताला हार्डवेयर इंडस्ट्री में इंवेस्टमेंट और यहां की कार्य प्रणाली को जानने के लिए आई थी. ताइवान अपनी लॉक टेक्नोलॉजी को यहां ट्रांसफर करने को तैयार है. साथ ही मशीनरी, तकनीक हस्तांतरण व निवेश को लेकर भी डेलिगेशन की टीम ने अलीगढ़ के उद्यमियों से विस्तार से बातचीत की.

इसे भी पढ़ें -Aaj Ka Panchang: जानिए आज का शुभ मुहूर्त, किस राशि में होगा चंद्रमा का संचार

वहीं, सूबे के एक्सपर्ट्स की मानें तो अलीगढ़ का ताला मजबूती और बेहतर लोकिंग ग्रिप के लिए जाना जाता है. लेकिन बॉयो मैट्रिक लॉक या यूं कहें कि स्मार्ट लॉक बनाने में अभी पीछे हैं. स्मार्ट लॉक बनाने की तकनीक ताइवान के पास है. ताइवान के साथ आने से पिन सिलेंडर, पैड लॉक, मोर्टिस लॉक के बाद स्मार्ट लॉक का निर्माण भी अलीगढ़ में हो सकेगा.

अब ताइवान की तकनीक से अलीगढ़ में बनेगा का ताला

फैसिलिटेशन काउंसलिंग के सदस्य मनोज अग्रवाल ने कहा कि आईआईए अलीगढ़ चैप्टर अपनी स्थापना से ही अलीगढ़ के उद्योगों के विकास को लगातार सक्रिय है. लेकिन आज तकनीक के अभाव में अलीगढ़ के लॉक इंडस्ट्री का अंतर्राष्ट्रीय विस्तार और विकास थमा हुआ है.

आज दुनियाभर के देशों में एडवांस तकनीक से तालों का निर्माण हो रहा है. वहीं, आज तकनीकी के क्षेत्र में सबसे एडवांस मशीनें व एडवांस ताले ताइवान के हैं और उनकी कॉस्टिंग भी इटली के मुकाबले कम है. वहीं, अब ताइवान की कंपनियां यहां निवेश करने को इच्छुक नजर आ रही हैं. साथ ही तकनीक देने को भी तैयार हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details