उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: चार्टर्ड विमान क्रैश हादसे में कंपनी को नोटिस जारी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में धनीपुर हवाई पट्टी पर मंगलवार सुबह एसीएस कंपनी का चार्टर्ड विमान क्रैश हो गया था, जिसके बाद कंपनी को नोटिस जारी किया गया है. जिलाधिकारी ने चार्टर्ड विमान क्रैश हादसे की जांच एडीएम सिटी को सौंपी है.

एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी

By

Published : Aug 27, 2019, 4:46 PM IST

अलीगढ़:जिले में धनीपुर हवाई पट्टी पर सुबह एसीएस चार्टर्ड सर्विसेस का बिजनेस प्लेन क्रैश हो गया था. जिलाधिकारी ने एसीएस कंपनी को नोटिस जारी करने के दिशा निर्देश दिए गए. चार्टर्ड विमान दिल्ली से अलीगढ़ लैंडिंग करते वक्त क्रैश हुआ था. हादसे के समय विमान में दो पायलट समेत छह लोग सवार थे. प्लेन क्रैश हादसे की जांच जिलाधिकारी ने एडीएम सिटी को सौंपी है.

जानकारी देते एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी.

एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी ने बताया कि धनीपुर हवाई पट्टी पर एक एसीएस कंपनी का चार्टर्ड विमान क्रैश हुआ था. उसमें दो पायलट और चार लोग थे, सभी लोग सुरक्षित हैं. इसमें प्लेन को नुकसान हुआ है. प्लेन क्रैश होने की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

पढ़ें-सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी गई अलीगढ़ प्लेन क्रैश की जांच

उन्होंने कहा कि टीम इसकी जांच करेगी. खासतौर से जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी दी गई है. इसमें कंपनी को नोटिस जारी किया गया है. कंपनी का कहना है विमान उतारने की कंपनी के द्वारा सूचना दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details