उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: भाजपा एमएलसी और बेटों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी - गैर जमानती वारंट

अलीगढ़ में अतरौली के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने एक मामले में भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी और जिलाध्यक्ष ऋषि पाल सिंह सहित नौ लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.

etv bharat
एमएलसी चौधरी ऋषि पाल सिंह

By

Published : Jun 23, 2022, 12:22 PM IST

अलीगढ़: जिले में भाजपा के एमएलसी और जिलाध्यक्ष ऋषि पाल सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. मारपीट घटना के मामले में दर्ज मुकदमे में भाजपा एमएलसी की जमानत याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है. अलीगढ़ में अतरौली के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी और जिलाध्यक्ष ऋषि पाल सिंह सहित नौ लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.


दरअसल, 11 जुलाई 2018 में भाजपा के पूर्व जिला मंत्री अतुल गुप्ता ने जिलाध्यक्ष ऋषि पाल सिंह और अन्य लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया था. उस समय अतुल गुप्ता के भतीजे अपनी मिठाई की दुकान पर बैठे थे. तभी मोटरसाइकिल खड़ी करने के दौरान विवाद हुआ. विवाद के चलते कुछ युवकों ने दुकानदार पर हमला बोल दिया. हमलावर युवकों ने फोन कर अपने साथियों को बुलाकर लाठी-डंडों से दुकानदार की पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़े-जमीनी विवाद में युवक ने लहराया असलहा, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

इस वारदात में भाजपा के जिलाध्यक्ष और मौजूदा एमएलसी चौधरी ऋषि पाल सिंह के साथ ही गौरव, विष्णु, श्यामसुंदर, बबलू, प्रशांत व ऋषि पाल सिंह के दो बेटों विवेक और विभांशु के नाम भी शामिल हैं. अतरौली के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 8 दिसंबर 2021 को सभी आरोपियों को कोर्ट में तलब किया था. इस मामले में ऋषि पाल सिंह के जमानत की अपील पहले ही खारिज कर दी गई थी. भाजपा के एमएलसी व जिलाध्यक्ष ऋषि पाल सिंह के खिलाफ अब गैर जमानती वारंट जारी किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details