अलीगढ़:जिला प्रशासन ने कोरोना टीकाकरण की स्पीड और संख्या बढ़ाने के लिए एक अहम फैसला लिया है. शनिवार से सरकारी राशन की दुकानों पर राशन लेने से पहले कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है. अब जिस व्यक्ति ने वैक्सीनेशन नहीं कराया, उसको राशन नहीं मिलेगा. इसके लिए संतोषजनक जवाब लिखित में देना पड़ेगा.
जिले में करीब 1400 राशन की दुकानें हैं. जिनसे प्रति माह साढ़े छह लाख राशन कार्डधारक राशन लेते हैं. जिले में अब तक 2386730 लोगों का कोरोना टीकाकरण हो सका है. इसमें पहली डोज 1713005 और दूसरी डोज 673725 लोगों को लग चुकी है. वहीं, नवम्बर तक साढ़े 26 लाख लोगों को वैक्सीनेशन के दायरे में लाना है. वैक्सीनेशन में पिछड़ने के चलते अलीगढ़ का पूरे प्रदेश में 70वां स्थान बताया गया है.
जिले की तमाम राशन की दुकानों समेत शाहजमाल क्षेत्र की कई राशन की दुकानों पर राशन लेने वालों की लाइन लगी हुई है. जहां राशन डीलर राशन देने से पहले यह सुनिश्चित किया जा रहा हैं कि किसने टीकाकरण कराया है और किसने नहीं कराया है. इसके लिए कार्ड धारक से आधार कार्ड मांगा जा रहा है. हालांकि इस फैसले के चलते राशन की दुकानों पर राशन मिलने में देर लग रही है. जिससे लोगों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और कुछ ऐसे भी लोग हैं जो राशन लेने पहुंचे, लेकिन टीकाकरण की सुनकर वापस लौट गए.
वहीं, राशन की दुकानों पर टीकाकरण करने के लिए नर्स, बेसिक हेल्थ वर्कर व एएनएम की ड्यूटी लगाई गई है. वैक्सीनेशन लगाने के बाद बुखार के लिए पैरासिटामोल टेबलेट भी दी जाती हैं जो कि अभी इन मेडिकल टीम के लोगों पर उपलब्ध नहीं हैं. हालांकि एक सरकारी डॉक्टर का कहना है कि इसकी भी व्यवस्था जल्द कर दी जाएगी. जिले में शुक्रवार को ही एक कोरोना पॉजिटिव केस भी सामने आया है.
राशन डीलर की दुकान पर पहुंच रहे लोगों को जब वैक्सीन लगाने की बात कही जा रही है तो तकरार हो रही है. अगर पत्नी राशन लेने जाती है तो उससे पति के वैक्सीनेशन के बारे में पूछा जाता है और वैक्सीनेशन नहीं करवाने पर राशन नहीं दिया जा रहा है. वही लोग अपना काम छोड़कर राशन की लंबी लाइन में लग रहे हैं. जब लाइन में लगे लोगों को वैक्सीनेशन होने पर ही राशन मिलने की बात सामने आती है. तो लोग मायूस होकर वापस भी लौट रहे है. वही मौके पर वैक्सीनेशन का इंतजाम भी किया गया है. जिसमें लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. राशन डीलर से भी पब्लिक की नोकझोंक हो रही है.
यह भी पढ़ें:भारत ने ऐसे खोजी कोरोना की वैक्सीन....20 मकाऊ बंदर बने पूरे देश के लिए संकटमोचक
राशन डीलर बबलू ने बताया कि सरकार की इस व्यवस्था का पालन किया जा रहा है और वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र दिखाने के बाद ही राशन का वितरण किया जा रहा है. वही सरकारी अस्पताल के फार्मासिस्ट जयकिशन ने बताया कि राशन की दुकानों पर ही वैक्सीननेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जहां टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. फार्मासिसट जयकिशन ने बताया कि वैक्सीनेशन नहीं करवाने वालों को राशन नहीं मिल रहा है. इसके चलते मेडिकल टीम को भीड़ का सामना करना पड़ रहा है. अगर पहले लोगों ने वैक्सीनेशन करा लिया होता तो यह स्थिति नहीं बनती.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप