उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - दहेज हत्या

यूपी के अलीगढ़ के थाना दिल्ली गेट क्षेत्र में रविवार रात को एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नवविवाहिता के परिजनों ने उसके ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Sep 2, 2019, 3:23 AM IST

अलीगढ़: जिले के थाना दिल्ली गेट क्षेत्र में शादी के 13 दिन बाद नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. नवविवाहिता ने पंखे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. नवविवाहिता के परिजनों ने उसके ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जानें पूरा मामला

  • मामला थाना दिल्ली गेट क्षेत्र के जंगलगढ़ी इलाके का है,जहां एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
  • मृतक महिला फरजाना उम्र 23 वर्ष का निकाह गत 18 अगस्त को रिजवान के साथ हुआ था.
  • मृतका के परिजनों का आरोप है ससुराली जनों को उनकी मांग के अनुसार दहेज दिया था.
  • इसके बाद भी रिजवान द्वारा उससे कार की मांग की जाती थी.
  • यह बात मृतका फरजाना ने फोन पर अपने परिजनों को बताई तो, उसके पति सहित ससुरालीजनों को समझाया गया.
  • मृतका के परिजनों ने बताया कि बीती रात को फरजाना की ससुराल के पड़ोसियों का फोन आया.
  • जिससे हमें पता चला कि उसकी हत्या कर शव फंदे पर लटका कर ससुराल वाले फरार हो गए हैं.
  • पड़ोस के लोग फरजाना को फंदे से उतारकर जेएन मेडिकल कालेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.
  • इस मामले में मृतका के परिजनों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है.
  • उसके पति को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है, इसमें दहेज हत्या संबंधी मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

नव विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. अभियोग पंजीकृत कराया गया है. उसके पति को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. इसमें दहेज हत्या संबंधी मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
-विशाल पांडे, सीओ, थाना देहली गेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details