अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलसचिव अब्दुल हमीद ने सूचना पत्र जारी किया है. जिसके अंतर्गत सभी आवासीय होस्टलों को निर्देशित किया गया है कि वह किसी नए छात्र को हॉस्टल में प्रवेश न दें. इससे वर्तमान में रह रहे छात्रों के स्वास्थ्य को खतरा उत्पन्न हो सकता है.
अलीगढ़: AMU कुलसचिव ने जारी किया पत्र, हॉस्टल में नए छात्रों के प्रवेश पर रोक - lockdown effects in aligarh
यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने पत्र जारी किया है. जिसके अंतर्गत उन्होंने कोरोना को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान हॉस्टल में नए छात्रों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. साथ ही छात्रों को विभागों में या प्रयोगशालाओं में न बुलाने के निर्देश दिए हैं.
नये छात्रों का हॉस्टल में प्रवेश इसलिये खतरनाक हो सकता है, क्योंकि हॉस्टल प्रशासन को उनकी वर्तमान यात्राओं अथवा कोविड-19 से ग्रस्त किसी रोगी से उनके मेलजोल के बारे में कोई जानकारी नहीं होगी. ऐसे में वह छात्रों के स्वास्थ्य के लिये हानिकारक हो सकते हैं. बता दें कि इस समय एएमयू के हॉस्टलों में करीब साढ़े चार हजार छात्र ठहरे हुए हैं.
इसके साथ ही उन्होंने सम्पूर्ण विभागों के पर्यवेक्षकों और सहपर्यवेक्षकों से कहा है कि लॉकडाउन के दौरान छात्रों को विभागों में या प्रयोगशालाओं में न बुलाएं. जब तक कि इस सम्बन्ध में मंजूरी प्रदान नहीं की जाती है.