उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: एक और कोरोना पॉजिटिव मिला, मरीजों की संख्या हुई छह

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में गुरुवार को आई 67 लोगों की जांच रिपोर्ट में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बाकी 66 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इस तरह जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है.

amu hospital
amu hospital

By

Published : Apr 24, 2020, 5:35 AM IST

अलीगढ़ः डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने बताया है कि 67 लोगों की कोरोना जांच कराई गई. जिसमें से एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बाकी के सभी 66 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. जिलाधिकारी ने कहा है कि कोरोना का एकमात्र इलाज है, घर पर रहें और सुरक्षित रहें. यदि आप किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आये हैं तो तत्काल जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को बताएं. आपका यही सहयोग कोरोना से लड़ने में कारगर साबित होगा.

कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने पर दें सूचना
डीएम ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि लोग लॉकडाउन का पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें और अपने घर पर सुरक्षित रहें. यदि आप या आपका कोई जानकार कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें. ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details