अलीगढ़ः डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने बताया है कि 67 लोगों की कोरोना जांच कराई गई. जिसमें से एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बाकी के सभी 66 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. जिलाधिकारी ने कहा है कि कोरोना का एकमात्र इलाज है, घर पर रहें और सुरक्षित रहें. यदि आप किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आये हैं तो तत्काल जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को बताएं. आपका यही सहयोग कोरोना से लड़ने में कारगर साबित होगा.
अलीगढ़: एक और कोरोना पॉजिटिव मिला, मरीजों की संख्या हुई छह - कोरोना अपडेट अलीगढ़
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में गुरुवार को आई 67 लोगों की जांच रिपोर्ट में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बाकी 66 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इस तरह जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है.
amu hospital
कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने पर दें सूचना
डीएम ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि लोग लॉकडाउन का पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें और अपने घर पर सुरक्षित रहें. यदि आप या आपका कोई जानकार कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें. ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा सके.