उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नया शैक्षणिक सत्र एक अगस्त से होगा शुरु - एएमयू कुलपति प्रो. तारिक मंसूर

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का नया शैक्षणिक सत्र एक अगस्त से शुरू किया जाएगा. विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश से संबंधित प्रवेश परीक्षाएं जुलाई और अगस्त 2020 में होंगी. इस बात का निर्णय कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया है. बैठक में ऑनलाइन टीचिंग, यूनिवर्सिटी परीक्षाओं के आयोजन को लेकर भी चर्चा की गई है.

aligarh muslim university
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

By

Published : May 8, 2020, 9:39 PM IST

अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से नया शैक्षणिक सत्र एक अगस्त से शुरू करने का निर्णय लिया है. विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश से संबंधित प्रवेश परीक्षाएं जुलाई और अगस्त 2020 में होंगी ताकि प्रवेश की सभी प्रक्रियाएं 31 अगस्त 2020 तक पूरी हो जाए.

एएमयू कुलपति प्रो. तारिक मंसूर

परीक्षाओं के आयोजन पर चर्चा
यह निर्णय एएमयू कुलपति प्रो. तारिक मंसूर की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न संकायों के अधिष्ठाताओं और अन्य अधिकारियों के साथ लिया गया. इस अवसर पर ऑनलाइन टीचिंग, यूनिवर्सिटी परीक्षाओं के आयोजन. इसके अलावा शैक्षिक सत्र 2019-20 और 2020-21 के एकाडमिक कैलेंडर पर भी चर्चा की गई.

25 प्रतिशत ऑनलाइन टीचिंग
बैठक में कुलपति तारिक मंसूर ने इस बात पर विशेष बल दिया कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न होने वाली विशेष परीस्थितियों में छात्रों के भविष्य को सुरक्षित रखना आवश्यक है. ऑनलाइन टीचिंग को सुदृढ़ करने के लिए यह निर्णय लिया गया कि संबंधित शिक्षकों की ओर से ई-कांटेंट, ई-लैब परीक्षण तैयार किए जाएंगे. उन्हें वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. पाठ्यक्रम का 25 प्रतिशत भाग ऑनलाइन टीचिंग और 75 प्रतिशत भाग अन्य माध्यम (फेस टू फेस) से पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही हर छात्र को एक शिक्षक सलाहकार भी उपलब्ध कराया जाएगा. ऑनलाइन टीचिंग 31 मई 2020 तक जारी रहेगी.

1 जुलाई से परीक्षाएं
एक जून से 15 जून 2020 के मध्य प्रोजेक्ट वर्क, असाइनमेंट, ई-लैब, डिजरटेश्न आदि को पूरा किया जायेगा. विभिन्न कोर्सो के टर्मिनल सेमिस्टर, अंतिम वर्ष में सम सेमिस्टर 2019-20 के छात्रों की परीक्षाएं एक जुलाई 2020 से होंगी. कोविड-19 के दृष्टिगत थ्योरी और लैब परीक्षा का मूल्यांकन इंटरनल परीक्षक की ओर से किया जायेगा.

लॉक डाउन की अवधि में उपस्थित
शोध छात्रों के संबंध में यह निर्णय लिया गया कि लॉक डाउन की अवधि में उन्हें उपस्थित माना जाएगा. पीएचडी (सत्र 2019-20) में प्रवेश के लिए जून-जुलाई 2020 के आर्डीनेंस के अनुसार प्रस्तुतीकरण तथा साक्षात्कार कराया जायेगा. एएमयू परीक्षा नियंत्रक प्रो. मुजीबुल्ला जुबैरी ने बताया कि यह सभी निर्णय अस्थायी हैं और आवश्यकतानुसार उनमें परिवर्तन किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details