अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से नया शैक्षणिक सत्र एक अगस्त से शुरू करने का निर्णय लिया है. विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश से संबंधित प्रवेश परीक्षाएं जुलाई और अगस्त 2020 में होंगी ताकि प्रवेश की सभी प्रक्रियाएं 31 अगस्त 2020 तक पूरी हो जाए.
परीक्षाओं के आयोजन पर चर्चा
यह निर्णय एएमयू कुलपति प्रो. तारिक मंसूर की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न संकायों के अधिष्ठाताओं और अन्य अधिकारियों के साथ लिया गया. इस अवसर पर ऑनलाइन टीचिंग, यूनिवर्सिटी परीक्षाओं के आयोजन. इसके अलावा शैक्षिक सत्र 2019-20 और 2020-21 के एकाडमिक कैलेंडर पर भी चर्चा की गई.
25 प्रतिशत ऑनलाइन टीचिंग
बैठक में कुलपति तारिक मंसूर ने इस बात पर विशेष बल दिया कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न होने वाली विशेष परीस्थितियों में छात्रों के भविष्य को सुरक्षित रखना आवश्यक है. ऑनलाइन टीचिंग को सुदृढ़ करने के लिए यह निर्णय लिया गया कि संबंधित शिक्षकों की ओर से ई-कांटेंट, ई-लैब परीक्षण तैयार किए जाएंगे. उन्हें वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. पाठ्यक्रम का 25 प्रतिशत भाग ऑनलाइन टीचिंग और 75 प्रतिशत भाग अन्य माध्यम (फेस टू फेस) से पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही हर छात्र को एक शिक्षक सलाहकार भी उपलब्ध कराया जाएगा. ऑनलाइन टीचिंग 31 मई 2020 तक जारी रहेगी.