अलीगढ़ :थाना दादों क्षेत्र के अटा गांव में भतीजे ने जमीनी विवाद के चलते चाची की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक महिला के पति की चार दिन पहले ही बीमारी के चलते मौत हो गई थी. मृतिक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
अलीगढ़ : जमीन के विवाद में भतीजे ने चाची की मारी गोली, मौत - crime news
अलीगढ़ में जमीनी विवाद के चलते भतीजे ने चाची की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक
क्या है पूरा मामला
- मामला थाना दादों क्षेत्र के अटा गांव का है.
- यहां भतीजे ने जमीनी विवाद के चलते चाची को गोली मार दी.
- इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
- घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए.
- महिला के पति की चार दिन पहेले ही बीमारी के चलते मौत हो गई थी.
- इसके बाद से भतीजे-चाची पर उनके हिस्से की आठ बीघा जमीन अपने नाम करने को लेकर दबाव बनाने लगे.
- महिला के विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तमंचा बरामद किया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.