अलीगढ़:अलीगढ़ जिले (Aligarh) के गोंडा थाना क्षेत्र (Gonda Police Station) में तीन दिन पूर्व हुई चार साल की मासूम बच्ची की हत्या का पुलिस ने खुलासा (Police disclosed) कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में पड़ोस के ही रहने वाले अर्जुन नाम के एक युवक को हरियाणा से गिरफ्तार किया है.
वहीं, दूसरी ओर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते समय ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी किया था, जिसमें एक दरोगा का सिर फट गया था और सीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस घटना के बाद सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट किया था.
दरअसल, आपको बता दें कि गोंडा थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते रविवार को देर शाम से लापता अनुसूचित जाति की चार साल की बच्ची का शव अगले सोमवार की सुबह गांव के पास धान के खेत में पड़ा मिला था. वहीं, इसकी सूचना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था.
इसे भी पढ़ें - महाराजगंज में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों व एक सिपाही को लगी गोली
सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए निकली तो रास्ते में आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों को रोक हमला कर दिया.
इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी किए थे, जिसमें एक दरोगा का सिर फट गया था और सीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी. इधर, मामले को बढ़ता देख पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू की और किसी तरह से शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.