अलीगढ़: थाना विजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत गांव खंदवार में रविवार को पिता से अभद्रता कर रहे पड़ोसी का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया. युवक के विरोध करने पर दबंग पड़ोसी ने युवक का कान चबाकर अलग कर दिया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस घायल को अस्पताल ले आई, जहां उपचार जारी है.
दरअसल, पूरा मामला थाना विजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत गांव खंदवार का है. रविवार देर शाम पड़ोसी ने युवक के पिता से अभद्रता कर दी. युवक ने जब इसका विरोध किया तो पड़ोसी ने युवक का कान काट लिया. इससे युवक घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.