उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय सवर्ण परिषद का धरना, ACM को सौंपा ज्ञापन - Justice for rape victim in Aligarh

अलीगढ़ में रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के कार्यकर्ता पीड़िता के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे. धरने पर बैठकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है.

ETV BHARAT
राष्ट्रीय सवर्ण परिषद का धरना

By

Published : May 6, 2022, 6:44 PM IST

अलीगढ़ : जिले के पाली मुकीमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 11 अप्रैल को एक विवाहिता का अपहरण कर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में अभी तक कार्रवाई न होने को लेकर राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के कार्यकर्ता पीड़िता के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे. कार्यकर्ता यहां धरने पर बैठकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे.

पूरा मामला अलीगढ़ जिले के पाली मुकीमपुर थाना क्षेत्र के गांव का है जहां बीते 11 अप्रेल को एक महिला को गांव के कुछ दबंगों ने अपहरण कर उसे दूसरे जनपद में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़िता का आरोप है कि घटना को करीब एक माह होने जा रहा है लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है. न ही अभी तक पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है. इसी के चलते शुक्रवार को राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के कार्यकर्ता पीड़ित परिवार को लेकर डीएम कार्यालय के बाहर बैठ गए. आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन एसीएम प्रथम केवी सिंह को सौंपा.

राष्ट्रीय सवर्ण परिषद का धरना

यह भी पढ़ें-प्रतापगढ़ में एक करोड़ की शराब जब्त, जानें कैसे पुलिस ने की कार्रवाई

इस दौरान राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के संगठन मंत्री आचार्य भरत तिवारी ने कहा कि एक बेटी थी जो पाली मुकीमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की निवासी थी. उसका 11 तारीख को अपहरण हुआ. 24 तारीख को उसे बरामद कर लिया गया. जब वहां से उसे लेकर आए तो थाने में उसको डराया-धमकाया गया. उससे एक सादे कागज पर साइन कराए गए. उसके साथ मारपीट करके वीडियो बनाई गई. कहा गया कि इसकी अरेस्टिंग मथुरा से हुई है जबकि SHO साहब की रिकॉर्डिंग भी है जो बोल रहे हैं कि अरेस्टिंग बदायूं से हुई है.

लिखित में मथुरा से अरेस्टिन होना बता रहे हैं. आरोपी दबंग परिवार है. एक महीना होने जा रहा है. अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. अब तक उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है. राष्ट्रीय सवर्ण परिषद ने आगे कहा कि चाहे रोड पर उतरना पड़े या कुछ भी करना पड़े लेकिन बेटी को न्याय दिलवा कर ही रहेंगे. वहीं, एसीएम प्रथम केवी सिंह ने बताया थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के कुछ लोग ज्ञापन देने के लिए यहां पर आए थे. पीड़ित महिला की बात सुनी और स्थानीय पुलिस से भी बात की हैं. एफआईआर दर्ज करने के लिए बोला है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details