उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जामा मस्जिद के बाहर सड़क पर अदा की गई नमाज, एसएसपी ने कहा- पहले के मुकाबले इस बार अपीलों का असर रहा है

अलीगढ़ जिले में सरकार के आदेशों और अपीलों के बावजूद भी सड़क पर नमाज अदा की गई. एसएसपी कला निधि नैथानी ने कह कि जुम्मे की नवाज जिले में सकुशल संपन्न हो चुकी है और आने वाले ईद पर पर फोकस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षित वातावरण में जुमे की नमाज संपन्न हुई है.

etv bharat
नमाज

By

Published : Apr 21, 2023, 5:33 PM IST

शहर में शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई नमाज.

अलीगढ़ःअलीगढ़ में सरकार के आदेशों और अपीलों के बावजूद सड़क पर नमाज अदा की गई. हालांकि इस दौरान मस्जिद से नमाजियों से अपील की गई कि वह अपने इलाके की मस्जिद में ही नमाज अदा करें, लेकिन अलीगढ़ के जामा मस्जिद के बाहर लोगों ने खुले में सड़क पर नमाज अदा की. वहीं, इस मामले में एसएसपी कला निधि नैथानी ने कहा कि व्यवस्थाएं अच्छी दी गई है. उन्होंने कहा कि मुख्य मस्जिद की नमाज सकुशल संपन्न कराई गई है, अन्य क्षेत्रों में और ग्रामीण क्षेत्रों में जुमे की नमाज का बढ़िया बंदोबस्त रखा गया.

सरकार के निर्देश के अनुसार सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले इस बार अपीलों का असर रहा है. बेहतर व्यवस्थाएं रही हैं. ऊपरकोट जामा मस्जिद पर पीएसी और आरएएफ के जवान रहते हैं, यहां गाड़ियों का कोई मूवमेंट नहीं होता है. कुछ लोग आ जाते हैं, उनको अपील कर मस्जिद के अंदर किया जाता है. लेकिन पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार बेहतर व्यवस्था रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार व्यवस्थाएं की गई और आगे भी जारी रहेगा. एसएसपी ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल है और त्योहार में सुरक्षा और व्यवस्था दो ही बातें होती हैं, जो जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा दी जाती है. उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह हर साल बेहतर सुरक्षा दे रहे हैं. एसएसपी ने बताया कि मस्जिद से अपील कराई गई थी कि ईद के दिन अपने-अपने क्षेत्रों की मस्जिदों में नमाज अदा करें. कहीं पर भी कोई गैर परंपरागत कार्य न करें, जो भी करें परंपरा अनुसार करें. उन्होंने कहा कि परंपरागत तौर पर ही व्यवस्थाएं की जा रही है.

इस दौरान एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा अलविदा की नमाज के मद्देनजर ऊपरकोट जामा मस्जिद और शाहजमाल ईदगाह व क्षेत्रीय मस्जिदों का दौराकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सुरक्षा के संबंध में लोगों से बातचीत की गई और गड़बड़ी होने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की. जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों में शांति व्यवस्था को लेकर भ्रमण किया. इस दौरान ईद के पर्व को शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई, नमाज के दौरान यदि कही कोई गड़बड़ी की सूचना हो तो तत्काल पुलिस को बताएं, जिससे किसी प्रकार का धार्मिक उन्माद न फैल सके. ईद के पर्व को सकुशल शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है एवं ड्रॉन कैमरों से भी शहर की निगरानी की जा रही है.

मथुरा में ईद को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जुम्मे की नमाज को लेकर मथुरा जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. शहर के डीग गेट स्थित जामा मस्जिद और चौक बाजार शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में पुलिस बल तैनात है. तीज तोहार और ईद को लेकर जिला प्रशासन ने जनपद में धारा 144 लागू की है. शहर के सभी चौराहों पर बैरिकेडिंग के साथ पुलिस बल तैनात किया गया है.

शांति पूर्वक होगी जुम्मे की नमाज अदा
शहर के चौक बाजार स्थित शाही ईदगाह मस्जिद और भी गेट पर स्थित जामा मस्जिद परिसर में जुम्मे की नमाज अदा करने के लिए हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे. नमाज को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के बेहद खास इंतजाम किए हैं. गुरुवार की दोपहर बाद ही दोनों परिसर पर सफलता के साथ चेकिंग अभियान किया गया और कुछ स्थानों पर सादा कपड़ों में पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं.

मथुरा में ईद को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल
शहर के हृदय स्थल होली गेट चौक बाजार डीग गेट और भूतेश्वर चौराहा पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की आवाजाही की जा रही है. वहीं, पुलिस बल के साथ पीएसी के जवान भी तैनात किए गए हैं. मस्जिद परिसर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आई कार्ड चेक किया जा रहा है, ताकि बाहरी व्यक्ति कोई भी प्रवेश न करें शांति से जुम्मे की नमाज अदा की जाए.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया जनपद में धारा 144 सख्ती के साथ लागू की गई है. धार्मिक नए अनुष्ठान की अनुमति नहीं है और जुम्मे की नमाज को लेकर सभी जगह सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी की कंपनी और आरएएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं.

मेरठ में जुमा अलविदा के मौके पर इबादतगाहों में अदा की गई नमाज
रमजान माह के आखिरी जुमे की नमाज जिले भर की मस्जिदों में अदा की गई. इस दौरान मौलवियों धर्म गुरुओं ने अलविदा की नमाज में अकीदतमंदों को अमन की राह पर चलने की नसीहत दी. पुलिस और प्रशासन जिले भर में मुस्तैद रहा. माहे रमजान के अलविदा जुमा पर अकीदतमंदों ने शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण माहौल में जिले भर में इबादतगाहों में नमाज अदा की गई. इस मौके पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा.

इबादतगाह में अदा की गई नमाज

जुमा अलविदा के अवसर पर आज इबादतगाहों में मुस्लिमों ने पूरी शिद्दत के साथ नमाज अदा की. इस मौके पर पुलिस का भी पहरा चारों तरफ रहा. पुलिस और प्रशासन के अफसर जिले भर में भ्रमण करते रहे. मेरठ में सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक चौबंद दिखी. पुलिस के अफसरों और प्रशासनिक अधिकारियों ने पैदल मार्च निकाला और शहर की स्थिति का जायजा लिया.

गोरखपुर में सुख समृद्धि की दुआ के साथ पूरी हुई अलविदा की नमाज
गोरखपुर में भीषण गर्मी और तपिश के बीच पड़े रमजान के पाक माह में मुस्लिम भाइयों ने अलविदा (रमजान माह का अंतिम शुक्रवार) की नमाज अदा की. गोरखपुर की मस्जिदों में पहुंचे मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज के बाद कहा कि गोरखपुर हर त्‍योहार में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करता है. इस बार मुस्लिम-हिन्‍दू सभी मिलकर खुशी के साथ ईद के त्‍योहार को मनाएंगे और एक-दूसरे से खुशियों को बांटेंगे. रमजान के एक माह पूरे होने पर चांद दिखने के साथ दूसरे दिन ईद मनाई जाती है.

नमाज

अयोध्या में शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई अलविदा की नमाज मस्जिद
भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच अलविदा की नमाज सकुशल संपन्न हुई. खुद अयोध्या के डीआईजी एसएसपी मुनिराज ने सुरक्षा की कमान संभाली. अलविदा की नमाज के बाद निकाय चुनाव की राजनीति भी सामने आई. समाजवादी पार्टी के नेताओं ने नमाज के बाद पहुंचकर मुसलमानों के बीच पंपलेट बांटे और सपा मेयर प्रत्याशी को जिताने की अपील की गई. दरअसल, मुस्लिम समुदाय के पवित्र रमजान माह के अंतिम शुक्रवार को अलविदा की नमाज अदा की जाती है, उसी कड़ी में अयोध्या के सभी मस्जिदों में आज अलविदा की नमाज सकुशल संपन्न हुई.

नमाज अदा करते हुए मुस्लिम समाज के लोग.

ABOUT THE AUTHOR

...view details