अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के छात्र समाजवादी पार्टी के विरोध में उतर आए हैं. दरअसल, अबू आसिम आजमी और समाजवादी पार्टी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का नाम अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.
सोशल मीडिया पर अबू आसिम आजमी ने लिखा है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र समाजवादी पार्टी के साथ हैं. इसे लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों में रोष है. छात्र नेता इमरान जलाली ने कहा कि शेरवानी पहने छात्रों की फोटो मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज की है.
'सपा कार्यकाल में ही हुआ मुजफ्फरनगर दंगा, AMU छात्रों ने कहा- मुसलमानों के साथ हुआ धोखा' इसे एएमयू का छात्र बताया जा रहा है. छात्र इमरान जलाली ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एजुकेशनल संस्थान है और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को फायदा पहुंचाने के लिए एएमयू का इस्तेमाल नहीं होने देंगे.
15 नवंबर को लखनऊ में समाजवादी पार्टी मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस में बहुत से लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली थी. इसमें सदस्यता लेने वालों में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ का उपाध्यक्ष भी बताया गया था. इसके बाद अलीगढ़ में सियासी बाजार गर्म हो गया.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र इमरान जलाली ने कहा कि लखनऊ की प्रेस कांफ्रेंस में जो काली शेरवानी पहने दिख रहे हैं, वह एएमयू के छात्र नहीं हैं. जिनको एएमयू छात्रसंघ का उपाध्यक्ष बताया जा रहा है, वह कभी उपाध्यक्ष रहा ही नहीं.
विश्वविद्यालय कैंपस के ऐतिहासिक स्ट्रेची हॉल पर ईटीवी भारत से कंप्यूटर साइंस के शोध छात्र और छात्रसंघ सेक्रेटरी का चुनाव लड़ चुके इमरान जलाली ने समाजवादी पार्टी के बैनर पर एएमयू का नाम इस्तेमाल करने पर कड़ा एतराज जताया है.
यह भी पढ़ें :अलीगढ़ में भाजपा और कंगना पर बरसे ओवैसी, बोले- बच्चों को लीडर बनाओ ताकि एक सियासी ताकत बने
इमरान जलाली ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों के साथ धोखा किया है. 18% आरक्षण देने का वादा कर भूल गई थी. मुजफ्फरनगर और गोरखपुर दंगों की फाइल बंद करवा दी थी. इमरान ने कहा कि छात्रों की जिम्मेदारी है कि समाजवादी पार्टी के झूठे वादों को उजागर करें.
बताया कि समाजवादी पार्टी के मुंबई से विधायक अबू आसिम आजमी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय भी पहुंचे थे. तब उनको छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा था. इमरान जलाली ने कहा कि समाजवादी पार्टी को 2022 के विधानसभा में खामियाजा भुगतना पड़ेगा. इमरान ने कहा कि अगर कोई छात्र समाजवादी पार्टी को सपोर्ट करता है तो यह उसका पर्सनल मामला है लेकिन यदि समाजवादी पार्टी यह कहे कि एएमयू के सभी छात्र उसके समर्थक हैं तो यह कहना गलत है.
इमरान ने कहा कि जिन पार्टियों ने मुसलमानों के साथ धोखा किया है, उनको एक्सपोज किया जाएगा और जनता को बताया जाएगा. छात्र इमरान से जब पूछा गया कि अगर समाजवादी पार्टी का विरोध करते हैं तो इससे भाजपा को फायदा होगा. इसका जवाब देते हुए इमरान ने कहा कि हम सभी पार्टी से सवाल करते हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी भी शामिल है.
भाजपा के खिलाफ भी प्रोटेस्ट मार्च किया है. इमरान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मॉब लिंचिंग करने वालों का समर्थन किया है. हिंदुस्तान की इकोनामी को बर्बाद किया है. छात्र अशरफ मतीन ने बताया कि एएमयू छात्र सपा के साथ नहीं है. जिस तरीके से कुछ शेरवानी पहने छात्रों के साथ तस्वीर खिंचवा कर सोशल मीडिया पर बताया गया कि एएमयू छात्र सपा के साथ है, इसका विरोध करते हैं.
मतीन अशरफ ने कहा कि हम इतने सस्ते, बेचारे और मायूस नहीं है कि चुनाव में एएमयू के नाम का प्रयोग कर सपा अपनी सियासी रोटियां सेंके.