अलीगढ़ में भगवान राम की पूजा करने पर मुस्लिम महिला को मिली धमकी - राम की पूजा करने पर धमकी
यूपी के अलीगढ़ जिले में भाजपा की महिला मुस्लिम नेता को भगवान राम की पूजा करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. जानकारी के मुताबिक महिला नेत्री ने पांच अगस्त को भगवान राम की पूजा की थी.
अलीगढ़: जिलेमें भाजपा की महिला नेत्री रूबी आसिफ खान सहित दो लोगों को श्री राम की पूजा करने पर जिंदा जलाने की धमकी दी गई है. पूजा करते हुए उनकी तस्वीर के पोस्टर दीवारों पर चिपकाये गये है, जिसमें लिखा है कि इन्हें इस्लाम से खारिज कर दो. इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए देहली गेट थाने में तहरीर दी गई है. रूबी आसिफ खान और नरगिस महबूब ने पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर की आधार शिला रखे जाने पर श्री राम की पूजा-अर्चना की थी, जिसके बाद से इनको धमकियां मिल रही हैं.
भाजपा की महिला मोर्चा में महावीर मंडल की मंत्री रूबी आसिफ खान ने बताया कि 30 जुलाई को उन्होंने श्री राम लला व मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष को राखी भेजी थी. इसके अलावा 5 अगस्त को राम मंदिर की नींव रखने पर घर पर ही करीब की महिलाओं के साथ श्री राम की पूजा-अर्चना की थी. उन्होंने श्री राम मंदिर के लिए 5100 रुपये का चेक भी भिजवाया. इसी के चलते कुछ कट्टरपंथियों ने विरोध शुरू कर दिया.
रूबी ने बताया कि मुझे और नरगिस महबूब को जिंदा जलाकर मारने की धमकी दी जा रही है. नर्गिस भी भाजपा महिला मोर्चा से जुड़ी है. हालांकि सोशल मीडिया पर रूबी के पूजा-अर्चना करते हुए फोटो भी वायरल हुये. रूबी को धमकी देने के पोस्टर दीवारों पर चिपकाए गए हैं. पोस्टर पर लिखा है कि रूबी और नर्गिस ने मंदिर निर्माण की खुशी में अपने घर में पूजा की और ऐसे लोगों को इस्लाम से खारिज करना चाहिए. वहीं थाना देहली गेट पुलिस को तहरीर मिली है, जिसके बाद जांच के आधार पर कार्रवाई की बात कही जा रही है.