अलीगढ़ः जिले में एक मुस्लिम स्कूल प्रबंधक द्वारा हिंदू दलित शिक्षकों के साथ भेदभाव का मामला सामने आया है. दलित हिंदू शिक्षकों ने मुस्लिम स्कूल प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने दो दलित हिंदू शिक्षकों को यह कहते हुए नौकरी से निकाल दिया, कि अब वह स्कूल में उनकी जगह सिर्फ मुस्लिम शिक्षक ही रखेंगे.
बता दें कि शाहजमाल थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा इलाके के गली नंबर 5 में स्थित मोहम्मद अल्हमद इस्लामिया हाईस्कूल (MAI HIGH SCHOOL) के दलित समाज से ताल्लुक रखने वाले शिक्षक राहुल भारती ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की आवाज उठाई है.
शहर के अम्बेडकर कॉलोनी निवासी पीड़ित शिक्षक राहुल ने बताया है कि वह मोहम्मद अल्हमद इस्लामिया स्कूल (MAI HIGH SCHOOL) में पिछले 3 वर्षों से शिक्षक के तौर पर सेवाएं दे रहा था. 31 अगस्त को स्कूल खत्म होने के बाद उसको व उसके अन्य साथी शिक्षक प्रवीण कुमार को ऑफिस में बुलाया गया और स्कूल प्रबंधक डॉ. जफरुद्दीन खान ने सेलरी का हिसाब करते हुए सेवाएं समाप्त करने की बात कही. इस पर राहुल ने प्रबंधक से बिना किसी पूर्व सूचना के नौकरी से निकालने पर सवाल किया तो प्रबंधक डॉ. जफरुद्दीन खान ने यह कहा कि हम स्कूल में आपको रिप्लेस करके अब मुस्लिम शिक्षकों को ही वरीयता देंगे.