उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: मंदिर के पुजारी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या - खैर कोतवाली क्षेत्र अलीगढ़

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक शिव मंदिर की रखवाली करने वाले साधुबाबा को अज्ञात बदमाशों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस.

By

Published : Sep 23, 2019, 7:33 PM IST

अलीगढ़: जिले के खैर कोतवाली क्षेत्र के कीलपुर मथना गांव के जंगल में बने शिवजी के मंदिर की रखवाली करने वाले साधुबाबा को अज्ञात बदमाशों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. सोमवार की सुबह ग्रामीण जब मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो देखा कि बाबा का शव लहूलुहान अवस्था में चारपाई पर पड़ा हुआ था. सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंच गयी. डॉग स्क्वॉयड टीम के साथ पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मंदिर के पुजारी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या.
क्या है पूरा मामला
  • मामला जिले के खैर कोतवाली क्षेत्र का है
  • यहां शिवजी के मंदिर की रखवाली करने वाले 60 वर्षीय साधु बालकदास की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है.
  • ग्रामीण मंदिर पर पूजा करने पहुंचे तो देखा कि बाबा का शव लहूलुहान अवस्था में चारपाई पर पड़ा हुआ था.
  • सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी.
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कीलपुर मंदिर पर हमारे मामा रहते थे. करीब दस साल से मंदिर का रख-रखाव करते थे. हमारे पास गांव से फोन गया था. हमने यहां आकर देखा तो डंडा से मार-मार कर उनकी हत्या की गई थी .हम यहां पुलिस लाइन में पोस्टमार्टम के लिए आए हुए हैं.
-हरकेश, मृतक साधु का भांजा
सोमवार सुबह एक पुजारी बालकदास की डेड बॉडी मिली थी. उसमें उनके सिर के ऊपर किसी ने डंडे से चोट किया था. उसी के कारण उनकी मृत्यु हुई थी. ऐसा लग रहा है रंजिशन मर्डर किया गया है. यह हापुड़ के रहने वाले थे. इसमें पुलिस ने अज्ञात के नाम पर मुकदमा कायम कर लिया है. इसमें जल्दी घटना का अनावरण जनपद पुलिस के द्वारा किया जाएगा.
-आकाश कुलहरि, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details