अलीगढ़: जिले के खैर कोतवाली क्षेत्र के कीलपुर मथना गांव के जंगल में बने शिवजी के मंदिर की रखवाली करने वाले साधुबाबा को अज्ञात बदमाशों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. सोमवार की सुबह ग्रामीण जब मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो देखा कि बाबा का शव लहूलुहान अवस्था में चारपाई पर पड़ा हुआ था. सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंच गयी. डॉग स्क्वॉयड टीम के साथ पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- मामला जिले के खैर कोतवाली क्षेत्र का है
- यहां शिवजी के मंदिर की रखवाली करने वाले 60 वर्षीय साधु बालकदास की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है.
- ग्रामीण मंदिर पर पूजा करने पहुंचे तो देखा कि बाबा का शव लहूलुहान अवस्था में चारपाई पर पड़ा हुआ था.
- सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.