अलीगढ़:जिले के छर्रा कस्बे के अतरौली रोड निवासी गल्ला व्यापारी की बदमाशों ने गला दबाकर हत्या कर दी. सोमवार सुबह व्यापारी सुरेंद्र कुमार गुप्ता के घर में बदमाश घुस गए और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
अलीगढ़: गल्ला व्यापारी की हत्या कर बदमाशों ने की लाखों की लूट - अलीगढ़
अलीगढ़ में बदमाशों ने गल्ला व्यापारी के घर में घुसकर हत्या कर दी. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
हत्या के बाद इकट्ठा लोग.
ये भी पढ़ें- मैनपुरी: जवाहर नवोदय स्कूल की छात्रा की पीट-पीटकर हत्या
क्या है पूरा मामला
- घटना छर्रा कस्बे के अतरौली रोड की है.
- सुबह व्यापारी की पत्नी दूध लेने के लिए गई हुईं थीं और व्यापारी घर में अकेले थे.
- मौका पाकर बदमाश घर में घुस गए और घर में रखे पैसे और कीमती सामान लूट लिया.
- लूट के बाद बदमाशों ने व्यापारी की गला दबाकर हत्या कर दी.
- बताया जा रहा है कि बदमाशों ने 1.5 लाख रुपये नकद, 300 ग्राम सोना और 250 ग्राम चांदी लूटकर फरार हो गए.
- जब व्यापारी की पत्नी वापस लौटीं तो पति को मृत हालत में देखकर पुलिस को सूचना दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
सुबह अकेला पाकर बदमाश घर में घुस गए और सुरेंद्र कुमार गुप्ता की हत्या कर दी और लाखों का सामान लूट कर फरार हो गए.
-अरविंद कुमार, परिजन