उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: टहलने निकले बुजुर्ग की ईंट से कुचलकर हत्या - murder of elderly man

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में टहलने निकले बुजुर्ग की ईंट से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि आरोपी मंद बुद्धि का था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश में जुट गई है.

बुजुर्ग को  ईट से कुचलकर की हत्या

By

Published : Aug 9, 2019, 7:54 PM IST

अलीगढ़:थाना लोधा क्षेत्र के भीमपुर गांव में सुबह टहलने निकले बुजुर्ग की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद आरोपी मौके फरार हो गया. गुस्साए ग्रामीणों ने रोड पर शव रखकर रास्ता जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं परिजनों ने मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है.

बुजुर्ग की ईंट से कुचलकर हत्या.

क्या है पूरा मामला:

  • भीमपुर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग टहलने के लिए बाईपास रोड पर निकला था.
  • आरोप है कि गांव का ही मंदबुद्धि युवक ईंट फेंक रहा था, जिसका बुजुर्ग ने विरोध किया.
  • अचानक युवक ने बुजुर्ग के सिर पर ईंट मारकर दी और फरार हो गया.
  • ग्रामीण सैकड़ों की तादात में रोड पर उतर आए और रास्ता जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
  • अधिकारियों ने ग्रामीणों को आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया.

सुबह 5 बजे के करीब लोधा थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव में खुशी रामजी, जिनकी उम्र 70 साल है, उनकी हत्या हो गई. मामले की तहरीर प्राप्त हो गई है, हम अग्रिम कार्रवाई कर रहे हैं. डेड बॉडी को हमने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
प्रशांत सिंह, क्षेत्राधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details